Advertisement

लंदन में विराट कोहली के घर पर सीक्रेट मीटिंग, गिल-पंत के साथ बंद कमरे में 2 घंटे चली बातचीत

20 जून को भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत होगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के बिना टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. लेकिन उससे पहले विराट कोहली के घर पर खिलाड़ियों की मीटिंग हुई है.

महज 36 साल के विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से करीब एक महीने पहले अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उनके इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया. लेकिन संन्यास के बावजूद कोहली इंग्लैंड सीरीज पर लगातार नजर रखे हुए हैं. 

कोहली का बुलावा, मिलने पहुंची टीम इंडिया 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली ने लीड्स में होने वाले टेस्ट से पहले नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत और टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों को लंदन में अपने आवास पर आमंत्रित किया था.

केंट में इंट्रा-स्क्वाड मैच के समापन के बाद सोमवार को भारत का ऑफ डे था, इसलिए खिलाड़ी कोहली से मिलने के लिए उपलब्ध थे. हालांकि मीडिया रिपोर्ट में ये स्पष्ट नहीं किया गया कि मीटिंग किस बारे में थी, लेकिन आगामी सीरीज के बारे में बातचीत हुई होगी इतना तो तय है. ये मीटिंग करीब दो घंटे तक चली.

गिल के लिए अग्निपरीक्षा, 20 जून से लीड्स टेस्ट होगा शुरू 

भारतीय टीम के मंगलवार को लीड्स पहुंचने की उम्मीद है, जहां मुख्य कोच गौतम गंभीर टीम से मिलेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर निजी कारणों से स्वदेश लौटने के लिए इंग्लैंड से रवाना हुए थे. टीम के अगले दो दिनों में शहर में अभ्यास करने की उम्मीद है.

बता दें कि इस टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा के संन्यास का सभी को बेसब्री से इंतजार था, खासकर तब जब उन्होंने इस साल की शुरुआत में सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया था, इसके बाद रोहित टेस्ट से अपने संन्यास का ऐलान भी करते हैं, लेकिन विराट कोहली के रिटायरमेंट ने सबको चौंका दिया था

अब 20 जून से लीड्स में टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी. यह दौरा बिना सीनियर खिलाड़ियों के उपस्थिति के हो रहा है, इसलिए शुभमन गिल के लिए ये दौरा किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →