Advertisement

SRH vs DC IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला बारिश के कारण रद्द, प्लेऑफ के लिए दिल्ली की मुश्किलें बढ़ीं

IPL 2025 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई. यह मुकाबला बारिश के कारण बिना नतीजे की ही समाप्त हुआ. बारिश के चलते दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.

IPL 2025 के 55वें मुकाबले में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई. ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. हालांकि, यह मुकाबला बारिश के कारण बिना नतीजे की ही समाप्त हुआ. बारिश के चलते दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.

DC की प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल

इससे मैच जीत कर प्लेऑफ की राह आसान बनाने की दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीद को झटका लगा है. अब उसे प्लेऑफ के लिए और मेहनत करनी होगी. SRH 7 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर आठवें स्थान पर है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 13 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है.

SRH के गेंदबाजों ने दिखाया दम

इस मैच में कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत SRH ने दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर में 137 रनों पर ही रोक दिया. पैट कमिंस ने 19 रन पर 3 विकेट झटके. 

बैकफुट पर दिखी DC

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआत में ही दिल्ली कैपिटल्स को बैकफुट पर धकेल दिया. पैट कमिंस ने पहले तीन ओवरों की पहली गेंद पर विकेट चटकाए. इसके बाद दिल्ली की टीम संभल नहीं सकी और विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. लगातार विकेट गिरने के चलते दिल्ली को अंत में आशुतोष शर्मा को इम्पैक्ट सब के तौर पर लाना पड़ा. आशुतोष और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी ने दिल्ली को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही और 6 ओवर के पॉवरप्ले में दिल्ली ने 26 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए. कमिंस ने मैच की पहली गेंद पर करुण नायर का शिकार कर लिया. उन्होंने फिर अगले दो ओवरों की पहली गेंदों पर फाफ डुप्लेसी और अभिषेक पोरेल को पवेलियन की राह दिखाई. कप्तान अक्षर पटेल को हर्षल पटेल ने छठे ओवर में आउट किया.

केएल राहुल ने 14 गेंदों में 10 रन बनाए, लेकिन जयदेव उनादकट की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों वो भी कैच आउट हो गए. दिल्ली ने अपना पांचवां विकेट 29 के स्कोर पर ही गंवा दिया. इसके स्टब्स ने विप्रज निगम के साथ 30 गेंदों में 33 रन की साझेदारी की. विप्रज 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के के सहारे 18 रन बनाकर रन आउट हुए.

स्टब्स ने फिर आशुतोष के साथ सातवें विकेट के लिए 45 गेंदों पर 66 रन जोड़कर दिल्ली को 137 तक पहुंचाया. ट्रिस्टन ने 36 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए, जबकि आशुतोष ने 26 गेंदों पर 41 रन की पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े.

Advertisement

Advertisement

LIVE