मां ने श्रेयस अय्यर को किया क्लीन बोल्ड, लिविंग रूम का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
भारतीय क्रिकेटर श्रेयर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां की गेंदबाजी पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. यह वीडियो उनके घर के अंदर खेलते हुए रिकॉर्ड किया गया.
Follow Us:
श्रेयर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां की गेंदबाजी पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया में हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आए. ज़्यादातर फैंस ने अय्यर की मां की क्रिकेट के प्रति लगन और जोश की जमकर तारीफ की.
मां ने सरपंच को किया बोल्ड
क्रिकेटर श्रेयर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां की गेंदबाजी पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. यह वीडियो उनके घर के अंदर खेलते हुए रिकॉर्ड किया गया. जहां अय्यर की मां उन्हें बॉलिंग कर रही थीं. इस वीडियो को IPL टीम पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- पहली बार सरपंच को आउट होने का मलाल नहीं होगा. यह कैप्शन अय्यर के फैंस द्वारा उन्हें दिए गए सरपंच उपनाम की ओर इशारा था, जो आमतौर पर उनके बोल्ड होने पर नाराज हो जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल को मिल रहा खूब प्यार
इस वीडियो पर सोशल मीडिया में हजारों लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आए. ज़्यादातर फैंस ने अय्यर की मां की क्रिकेट के प्रति लगन और जोश की जमकर तारीफ की. श्रेयर अय्यर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ₹26.75 करोड़ की भारी रकम में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. और उन्होंने इस भरोसे को बखूबी निभाया. उन्होंने टूर्नामेंट में 604 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.07 रहा. पंजाब किंग्स को पहली बार 2014 के बाद फाइनल में पहुंचाया. हालांकि, टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई और रनर-अप रही. लेकिन अय्यर का प्रदर्शन पूरे सीजन में सराहनीय रहा.
श्रेयर अय्यर को इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली, जिससे सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखने को मिली. हालांकि, BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ किया कि टीम में फिलहाल कोई जगह उपलब्ध नहीं थी. इसके बावजूद, कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अय्यर जैसे फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना चौंकाने वाला फैसला था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement