गुस्से में दिखीं रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, पीछा करते-करते घर तक पहुंच गया शख्स, फोटो खींचने की कर रहा था कोशिश
भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा की बीवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में रोहित शर्मा की बीवी रितिका काफी गुस्से में दिखाई दे रही है.
Follow Us:
टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. इंग्लैंड के दौरे पर जाने से पहले ही उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने फटाफट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब रोहित शर्मा भारत की तरफ से सिर्फ वनडे में खेलते नजर आएंगे.
रोहित शर्मा के घर तक पहुंचा शख्स, गुस्से में दिखीं रितिका
हमारे देश में क्रिकेटर हो या कोई बॉलीवुड स्टार उसकी फैंस फॉलोविंग इतनी होती है कि कई बार ये उन स्टार को परेशानी में भी डाल देती है. अब हाल ही में क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ हुई घटना को देख लीजिए. रोहित की पत्नी रितिका सजदेह को हाल में इसी वजह से बेहद गुस्से में देखा गया. एक शख्स उनका पीछा करते करते घर तक पहुंच गया था.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. इसमें रोहित शर्मा की पत्नी एक फोटोग्राफर पर भड़की हुई नजर आ रही है. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका की तस्वीर निकालते निकालते एक फोटोग्राफर उनके घर तक पहुंच गया. जब वो बिल्डिंग के अंदर जा रही थी तब भी वो लगातार फोटो क्लिक करता जा रहा था. इस बात पर रितिका को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक्शन लेते हुए पलटकर पूछ ही लिया क्या कर रहे है. क्या हो रहा है. ये क्यों खींच करे हो फोटो. आप अंदर कहां घुसे चले आ रहे हैं. जब रितिका ने फोटो खींचने वाले शख्स की क्लास लगाई तो जाकर वो पीछे हटा.
पैपराजी, जिन्हें कई बार सेलिब्रिटी खुद करते हैं आमंत्रित
फिल्मी दुनिया में काम करने वाले कलाकार के घर के बाहर या जहां भी वो जाते हैं वहां पैपराजी (फोटोग्राफर जो स्वतंत्र रूप से सेलिब्रिटी का फोटो खींचते हैं) पहुंच जाते हैं. एयरपोर्ट, फिल्म के सेट, जिम, होटल और यहां तक कि रिश्तेदार के घर के बाहर भी ये खड़े रहते हैं. कुछ जानकारों ने यहां तक बताया है कि कई सेलिब्रिटी के मैनेजर इन पैपाराजी को खुद शेड्यूल शेयर करते हैं. फोटो खींचने के साथ वीडियो वायरल किया जाता है और सेलिब्रिटी का प्रोमोशन हो जाता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement