RCB की जीत पर विजय माल्या बोले- ई साला कप नामदे, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों ने भी दी बधाई
आरसीबी की जीत के बाद लगातार टीम को बधाईयां मिल रही हैं. इस कड़ी में आरसीबी फ्रेंचाइज़ी के पहले मालिक विजय माल्या से लेकर कई महान खिलाड़ियों ने आरसीबी और विराट कोहली को बधाई दी है.
Follow Us:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली मैदान में ही रो पड़े. आरसीबी की जीत के बाद लगातार टीम को बधाईयां मिल रही हैं. इस कड़ी में आरसीबी फ्रेंचाइज़ी के पहले मालिक विजय माल्या से लेकर कई महान खिलाड़ियों ने आरसीबी और विराट कोहली को बधाई दी है.
विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आरसीबी आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल चैंपियन बनी है। 2025 के टूर्नामेंट तक शानदार अभियान. बेहतरीन कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ के साथ एक संतुलित टीम जो बोल्ड खेल रही है. बहुत-बहुत बधाई! ई साला कप नामदे!!" बता दें कि 'ई साला कप नामदे' आरसीबी का एंथम है. इसका मतलब है - 'इस साल कप हमारा होगा'.
कई दिग्गज क्रिकेटरों की तरफ से भी आरसीबी को आईपीएल का खिताब जीतने की बधाई मिलनी शुरू हो गई है. सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, "आरसीबी को उनके पहले आईपीएल खिताब पर बधाई. 18वें संस्करण में ट्रॉफी उठाने के लिए 18 नंबर की जर्सी पहनना अच्छा है. अच्छा खेला और इसके हकदार भी!" सचिन ने पंजाब को उनके बेहतरीन सीजन के लिए बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, "पंजाब किंग्स को भी एक बेहतरीन सीजन के लिए बधाई."
बीसीसीआई एक्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य राजीव शुक्ला ने एक्स पर लिखा, "18 साल की उम्मीद, दिल टूटने और अटूट वफादारी के बाद आरसीबी आखिरकार आईपीएल चैंपियन बन गई है! यह जीत हर उस प्रशंसक के लिए है जो इस सब के दौरान आपके साथ खड़ा रहा. विराट कोहली, आपकी विरासत अमर है. बधाई हो बेंगलुरु, आपका इंतजार खत्म हुआ."
दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा, "बहुत लंबा इंतजार किया, लेकिन बेहतरीन कहानियां इसके लायक हैं! 18 साल बाद जीतने के लिए प्रतिभा से ज्यादा की जरूरत होती है. इसके लिए विश्वास, लचीलापन और जोश की जरूरत होती है. आरसीबी को एक अच्छी तरह से अर्जित खिताब के लिए बधाई. विराट कोहली को बहुत-बहुत बधाई। इन सभी सीजन में, एक टीम और उस एक सपने में विश्वास! और यह कैसा पल था जब एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ने मैदान पर उस विरासत को बढ़ावा दिया, जिसे उन्होंने आकार देने में मदद की. रजत पाटीदार और आरसीबी की पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ को बधाई!"पंजाब किंग्स की तारीफ करते हुए उन्होंने लिखा, "पंजाब किंग्स दुर्भाग्यशाली रही. उन्होंने निडर होकर क्रिकेट खेला और (जीत के) करीब पहुंच गए! श्रेयस अय्यर ने शानदार तरीके से नेतृत्व किया! हिम्मत रखो, लड़कों। लड़ाई असली थी, और दिल भी."
उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2025 का फाइनल जीतने के साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सपना आखिर 18 साल बाद पूरा हो गया और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को मात्र छह रन से हराकर नया आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement