IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी ने धोनी की हर रणनीति को किया फेल...फिर मैच के बाद पैर छूकर जीता दिल
प्लेऑफ की रेस से बाहर राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी लीग मैच खेल लिया है. अपने इस आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार जीत का स्वाद चखा है. मैच के बाद का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वैभव सूर्यवंशी महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूते दिखाई दे रहे हैं.
Follow Us:
आईपीएल 2025 का मैच नंबर 62 चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार की रात दिल्ली में खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्स का यह आखिरी मैच था. लेकिन मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी धोनी के पैर छू रहे हैं.
आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को हराया
आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला मंगलवार को दिल्ली में खेला गया. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. ये राजस्थान का इस सीजन का आखिरी मैच था. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी राजस्थान ने 17.1 ओवर में ही ये मैच जीत लिया. 14 मैच खेल चुकी राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन प्रदर्शन काफी ख़राब रहा और केवल 4 मैचों में उसे जीत मिली है. अंकतालिका में टीम 9वें नंबर पर है.
14 साल के वैभव ने जीता दिल, छुए धोनी के पैर
राजस्थान रॉयल्स के लिए यह सीजन भले ही अच्छा ना रहा हो, लेकिन टीम ने अपने 8वें मैच में बिहार के ताजपुर (समस्तीपुर) जिले से इस मंच तक आए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया. और यह मौका वैभव सूर्यवंशी के लिए बहुत बड़ा था, वैभव इसे बखूबी समझते हुए इसपर खरे भी उतरे और अपने पहले ही मैच की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़कर खेल जगत को बड़ा सन्देश दे दिया.
बहरहाल वैभव ने इस सीजन के अपने आखिरी मैच में चेन्नई के खिलाफ खेलते हुए 33 गेंदों पर 57 रन की तूफानी पारी खेली. इस मैच में भी वैभव ने आश्विन-जडेजा जैसे अनुभवी गेंदबाजों को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी अपना लोहा मनवा दिया. मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वैभव महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूते दिखाई दे रहे है. लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इस सीजन खेले अपने 7 मैच में वैभव ने 206 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए हैं. जिसमें 18 चौका और 24 छक्के शामिल है. बता दें कि गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों पर वैभव ने रिकॉर्ड शतक जड़कर खेल जगत का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement