Advertisement

IPL 2025: पंजाब के लिए ‘सिर का दर्द’ बना ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025: पंजाब किंग्स के बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद इस बल्लेबाज की फॉर्म ने बढ़ाई टीम की टेंशन

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 44वां मैच बारिश के कारण बगैर किसी नतीजे के समाप्त हो गया. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया था. बारिश के कारण खेल रोके जाने तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक ओवर में बिना कोई विकेट खोए 7 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश ने मैच नहीं होने दिया और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गया।

बारिश की भेट चढ़ा PBKS vs KKR मुकाबला, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में एक अंक मिलने के बाद पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गई है. मुंबई इंडियंस की टीम अब पांचवें स्थान पर है. वहीं, केकेआर की टीम ने सिर्फ सात अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में 7वें स्थान पर है.

KKR के खिलाफ PBKS ओपनिंग बल्लेबाजों ने किया धमाकेदार प्रदर्शन
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी में ओपनिंग बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन ने विशेष योगदान दिया. प्रियांश आर्या ने 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 4 छक्के लगाए. प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. कप्तान श्रेयस अय्यर भी 16 गेंदों पर 25 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन, मध्यम क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का न चलना पंजाब किंग्स के लिए अभी भी चिंता का विषय है.

मैक्सवेल की फॉर्म बनी पंजाब के लिए सिर दर्द 
मैक्सवेल ने इस मुकाबले में आउट होने से पहले 8 गेंदों पर 7 रनों की पारी खेली. वह एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझ गए. आईपीएल 2025 में मैक्सवेल का बल्ला बिल्कुल फ्लॉप रहा है.केवल एक 30 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो वह दहाई के अंक को छूने के लिए भी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं.

आईपीएल 2025 में मैक्सवेल ने शून्य के साथ अपनी शुरुआत की थी. दूसरे मैच में उन्होंने 30 रनों की पारी खेली. इसके बाद से उनके स्कोर क्रमशः 1, 3, 7 और 7 रहे हैं.

चक्रवर्ती के सामने मैक्सवेल ने टेके घुटने 
इसके अलावा, दाएं हाथ का यह बल्लेबाज वरुण चक्रवर्ती के सामने बिल्कुल असहज रहा है. मैक्सवेल को चक्रवर्ती ने आईपीएल में 8 पारियों में पांच बार आउट किया है. इस दौरान मैक्सवेल का औसत केवल 10 का रहा है. एक बार फिर मैक्सवेल मिस्ट्री स्पिनर की बॉलिंग को समझ नहीं पाए.

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स की टीम फिलहाल 9 मैचों में 5 जीत के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस बार भी उनके बल्लेबाजों ने अच्छा स्कोर खड़ा किया था. पीबीकेएस के पास अभी 9 अंक हैं और ये टीम अंक तालिका में टॉप-4 में बनी हुई है.अगर ग्लेन मैक्सवेल की फॉर्म बाकी के मैचों में ठीक होती है तो यह पंजाब किंग्स के लिए टॉप-4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए अहम होगा. क्योंकि अब प्लेऑफ के लिए रेस पहले से ज्यादा तेज और सख्त होती जाएगी.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →