Advertisement

IND vs ENG, 1st Test: टीम इंडिया ने जीत कर ली पक्की! गिल-जायसवाल का शतक, पहले दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 359/3

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम ने पहले टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं. गिल और पंत क्रीज पर नाबाद हैं. पहले दिन का सभी सेशन भारतीय टीम के नाम रहा. इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहें.

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. 20 जून को हेडिंग्ले के मैदान में इंग्लैड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खेल का पहला दिन अपने नाम कर लिया. दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं. कप्तान गिल अपना शतक पूरा कर 127 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ नाबाद 65 रन पर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी निभाई. 

भारतीय टीम ने पहले ही दिन अपनी जीत कर ली पक्की!

टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की. ओपनिंग करने उतरे युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और अनुभवी केएल राहुल ने पहली ही गेंद से आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया. राहुल ने 78 गेंदों पर 8 चौके की मदद से 42 रन की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे साईं सुदर्शन 4 गेंदों में बिना खाता खोले डक आउट हुए. भारत को 92 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा, उसके बाद जायसवाल और चौथे नंबर पर खेलने आए कप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी निभाई. 221 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा. जायसवाल 159 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर बोल्ड आउट हुए. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने भी शानदार खेल दिखाया और कप्तान गिल के साथ 133 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान शुभमन गिल 175 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद 127 रन और दूसरे छोर पर ऋषभ पंत 102 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 65 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

कप्तानी डेब्यू में गिल का शानदार शतक

पहले दिन के मुकाबले के आखिरी सेशन में कप्तान शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का छठा और बतौर कप्तान पहला शतक जड़ा. अपनी टेस्ट कप्तानी के डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले कप्तानों की लिस्ट में वह भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले यह कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली ने कर दिखाया है. इसके अलावा गिल के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वह टेस्ट कप्तानी के डेब्यू में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.  

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के दौर पर है. पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जा रहा है. दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम, तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा. 

Advertisement

Advertisement