Advertisement

IND vs ENG: एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत से 7 विकेट दूर टीम इंडिया, इंग्लैंड को दिया 608 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. मुकाबले के चौथे दिन स्टम्प तक इंग्लैंड ने 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे.

एजबेस्टन टेस्ट में चार दिनों का खेल समाप्त हो चुका है. पूरी तरह से इस टेस्ट का चारों दिन भारतीय टीम के नाम रहा. बल्लेबाजी में शुभमन गिल और गेंदबाजी में सिराज मियां के साथ आकाशदीप गेंद से लगातार मेजबान टीम पर कहर ढ़ा रहे हैं. 

जीत से 7 विकेट दूर टीम इंडिया 

दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम जीत से अब भी 536 रन दूर है. यानी मैच के पांचवें और आखिरी दिन उसका जीत हासिल कर पाना बेहद मुश्किल है. उधर भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए केवल 7 विकेट की दरकार है.

वैसे भी मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता. टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है, जिसने मई 2003 में सेंट जोन्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 418 रनों के टारगेट को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया था. यानी इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए चेज में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करना होगा, जो मौजूदा हालात में शायद मुमकिन नहीं दिख रहा है.

क्राउली, डकेट और रूट आउट, ब्रूक-पोप ने संभाला मोर्चा 

इंग्लैंड की टीम चेज में जैक क्राउली, बेन डकेट और जो रूट जैसे धुरंधर बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी है, जिसने भारत के पक्ष में काफी हद तक मैच को झुका दिया है. अब मेजबान टीम की सारी उम्मीदें कप्तान बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ, ओली पोप और हैरी ब्रूक जैसे बल्लेबाजों पर टिकी हैं. इंग्लिश टीम मैच ड्रॉ भी करा ले, तो यह बड़ी उपलब्धि होगी. हालांकि इसके लिए मेजबान टीम के बल्लेबाजों को मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की कहर बरपाती गेंदों से निपटना होगा.

58 साल का सूखा खत्म करेगी टीम इंडिया 

भारतीय टीम ने अब तक एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट जीत हासिल नहीं की है. यह सूखा 58 सालों से चला आ रहा है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जो पिछले 8 टेस्ट मैच खेले थे, उसमें से 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. अब भारतीय टीम यदि आज जीत हासिल करती है तो वो इतिहास रच देगी. 

शुभमन ब्रिगेड आज एजबेस्टन के मैदान पर जीत हासिल करती है, तो यह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बेहद खास पल होगा. यह जीत जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर मिली जीत से कम नहीं होगा. तब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने कंगारुओं को 3 विकेट से हराया था. उस जीत के बाद पूरी दुनिया ने भारतीय टीम के जज्बे को सलाम किया था. चूंकि 32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को गाबा में टेस्ट क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में ऐसा करना बनता भी था.

बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पहली पारी 587 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 407 रन बनाए. यानी पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रनों की बड़ी लीड मिली है. फिर भारतीय टीम ने अपनी दूसरी इनिंग्स 6 विकेट पर 427 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement

Advertisement

LIVE