Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंत का नाम सुनते ही रिपोर्टर पर भड़क गए गंभीर? जानें क्या है वजह

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के बीच क्या कोई विवाद चल रहा है. आखिर क्यों ऋषभ पंत का नाम सुनते ही गंभीर रिपोर्टर के ऊपर भड़क गए.. जानिए इस खबर की पूरी सच्चाई.

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था. उप-कप्तान ऋषभ पंत ने पहली इनिंग्स में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे. हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाबला 5 विकेट से गंवा दिया.

पंत का नाम सुनते ही रिपोर्टर पर भड़के गंभीर 

लीड्स टेस्ट की समाप्ति के बाद ऋषभ पंत के दो शतकों को लेकर जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से सवाल पूछा गया था तो वो रिपोर्टर पर ही भड़क गए. गौतम गंभीर ने सवाल करने वाले रिपोर्टर को बीच में ही टोकते हुए कहा, "तीन और सेंचुरी भी लगे हैं. वो भी काफी सकारात्मक हैं. धन्यवाद."

गौतम गंभीर ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था, "मुझे अच्छा लगता अगर आप कहते कि यशस्वी जायसवाल का शतक लगा, कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का डेब्यू शतक लगा. केएल राहुल का शतक लगा और ऋषभ पंत के दो शतक लगे. तो कुल मिलाकर पांच शतक बने हैं. यह बेहतरीन आगाज रहा, लेकिन सवाल थोड़ा बेहतर हो सकता था."

क्या पंत से नफरत करते हैं गंभीर? 

लीड्स टेस्ट में भारत की हार के बाद सवाल पूछे जाने लगे कि क्या गंभीर ऋषभ पंत से नफरत करते हैं? क्या गंभीर को ऋषभ पंत से दिक्कत है? पंत को क्रेडिट देने में गंभीर को दिक्कत क्यों हो रही है? चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान पंत बेंच पर क्यों थे? वे टी20I टीम में क्यों नहीं हैं? उन्हें टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की याद क्यों दिलाई जा रही है? 

बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिससे 'गंभीर बनाम पंत' की कहानी को सोशल मीडिया पर और हवा मिली. जडेजा ने यह किस्सा 2015 के रणजी सीजन का सुनाया था, जिसमें ऋषभ पंत को शुरुआती टीम में नहीं चुना गया था. जडेजा के मुताबिक तब दिल्ली की टीम के कप्तान गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं के बीच टीम कॉम्बिनेशन को लेकर चर्चा हुई थी.

ऋषभ पंत ने उस वक्त टीम से बाहर होने के बाद अजय जडेजा से कहा था, "जब उन्हें मेरी जरूरत होगी, तो वो मुझे घर से बुला लेंगे." ऋषभ पंत ने यह बात नाराज होकर नहीं कही थी, बल्कि भरोसे के साथ कही थी. यानी जडेजा इस किस्से के जरिए पंत के संयम और भरोसे की तारीफ कर रहे थे.

लेकिन एक सच यह भी है कि गौतम गंभीर ने साल 2021 में गाबा में मिली ऐतिहासिक टेस्ट जीत के बाद ऋषभ पंत की खुलेआम तारीफ की थी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2018 में गंभीर ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे, जिसमें ऋषभ पंत ने 618 रन बनाए थे. यह किसी आईपीएल सीजन में ऋषभ पंत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →