Advertisement

पहले अर्शदीप और अब आकाशदीप भी हुए बाहर, चौथे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, कौन होगा टीम का तीसरा गेंदबाज?

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज अर्शदीप के बाद अब आकाशदीप भी इंजरी के चलते बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी टीम के कप्तान शुभमन गिल ने दी है.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया को लगातार कई बड़े झटके लगे हैं. पहले बल्लेबाजी में नीतीश कुमार रेड्डी बाहर हुए, उसके बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप चोटिल हुए. मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले भारत के खेमे में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इस बीच मुकाबले के कुछ घंटे पहले भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज आकाशदीप भी इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. हालांकि, भारत के लिए राहत की खबर यह है कि जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में खेलते दिखाई देंगे. इस बात की जानकारी कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है. आकाशदीप को लेकर उन्होंने बताया कि वह इंजर्ड है. 

चौथे टेस्ट से बाहर हुए आकाशदीप 

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन तेज गेंदबाज आकाशदीप को कूल्हे में चोट लगी थी. वह बीच मैदान से फिजियो के साथ ड्रेसिंग रूम में जाते हुए दिखाई दिए थे. इस दौरान यह क्लियर हो गया था कि वह फिट नहीं है. हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर थी, इसके बारे में अपडेट नहीं दिया गया था. लेकिन रिपोर्ट्स में लगातार कहा जा रहा था कि आकाशदीप का मैनचेस्टर में खेलना बेहद मुश्किल है. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने खुद इस संशय पर विराम लगा दिया.  

कौन निभाएगा तीसरे गेंदबाज की भूमिका?

5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए बचे हुए दो टेस्ट मुकाबले भी परेशानी देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ियों से लगातार जूझ रही है. वहीं अर्शदीप और आकाशदीप के बाहर होने के बाद अब टीम में तीसरे गेंदबाज की भूमिका कौन निभाएगा? इस पर हर किसी की नजर है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज मुख्य गेंदबाज के रूप में नजर आने वाले हैं, ऐसे में कप्तान गिल को प्रसिद्ध कृष्णा और अंशुल कंबोज में से किसी एक का चुनाव करना होगा. बता दें कि अर्शदीप के चोटिल होने के बाद ही अंशुल को टीम से जोड़ा गया है. वहीं खबर यह है कि जिस तरीके से प्रसिद्ध कृष्णा का फॉर्म चल रहा है, उसके हिसाब से अंशुल कंबोज डेब्यू कर सकते हैं. 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →