ICC हॉल ऑफ फेम में हुई धोनी की एंट्री, 115 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाले बने 11वें भारतीय
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ICC की तरफ से बड़ा सम्मान मिला है. धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम की 115 खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है. इसे पाने वाले वो 11वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
Follow Us:
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ICC की तरफ से बड़ा सम्मान मिला है. धोनी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम की 115 खिलाड़ियों की सूची में जगह दी गई है. इसे पाने वाले वो 9वें पुरुष भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
आईसीसी हॉल ऑफ फेम में धोनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सोमवार को लंदन में हुए एक समारोह के दौरान आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. धोनी को आईसीसी द्वारा 115 खिलाड़ियों की सूची में (सात नए खिलाड़ियों (पांच पुरुष और दो महिला) में शामिल किया गया. वह आईसीसी द्वारा सम्मानित होने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी तथा पुरुष खिलाड़ियों में नौवें हैं.
धोनी का क्रिकेटिंग करियर
धोनी ने 2004 में भारत के लिए अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत की और 2007 में पहले आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी संभाली और भारत को विश्व विजेता बनाया. इसके बाद 2011 में 50 ओवर के विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को सफलता दिलाई. धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया साल 2009 में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बनी थी. धोनी ने अपने करियर में 350 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 73 अर्धशतक भी लगाए. इसके अलावा धोनी ने 90 टेस्ट खेले और इस प्रारूप में 38 की औसत से 4876 रन बनाए, जिसमें छह शतक और विकेटकीपर के तौर पर लगभग 300 शिकार भी शामिल हैं. वहीं, धोनी ने 98 टी20 मैच खेले हैं. इसमें धोनी के नाम 1617 रन हैं. इस फॉर्मेट में धोनी ने 2 अर्धशतक लगाए हैं.
क्यों दिया जाता है 'आईसीसी हॉल ऑफ फेम'
धोनी ने 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला और अगस्त 2020 में संन्यास की घोषणा की. आईसीसी के अनुसार, "हॉल ऑफ फेम का उद्देश्य खेल में महान योगदान देने वाले दिग्गजों को सम्मानित करना और उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाना है."
'आईसीसी हॉल ऑफ फेम' पाने वाले 11 भारतीय
धोनी से पहले इन 10 खिलाड़ियों को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है
कपिल देव (2009)
सुनील गावस्कर (2009)
बिशन सिंह बेदी (2009)
अनिल कुंबले (2015)
राहुल द्रविड़ (2018)
सचिन तेंदुलकर (2019)
वीनू मांकड़ (2021)
डायना इडुलजी (2023)
वीरेंद्र सहवाग (2023)
नीतू डेविड (2024).
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement