'जोहरान ममदानी भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी लगता है...,' भड़कीं कंगना रनौत को मिला अभिषेक मनु सिंघवी का साथ
अमेरिका के जोहरान ममदानी चर्चा में बने हुए हैं. ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर का प्राइमरी चुनाव जीत लिया है. इसी के बाद अब एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भारतीय मूल के जोहरान ममदानी पर हमला बोला है. रनौत ने दावा किया कि ममदानी भारतीय की तुलना में पाकिस्तानी ज्यादा लगते हैं.
Follow Us:
जोहरान ममदानी ने पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया.वो भारतीय फिल्ममेकर मीरा नायर और युगांडा के भारतीय मूल के लेखक महमूद ममदानी के बेटे हैं. ममदानी का जन्म 18 अक्टूबर 1991 को युगांडा के कंपाला में हुआ और उनका पालन-पोषण न्यूयॉर्क शहर में हुआ. जब वो सात साल के थे, तब वो अपने माता-पिता के साथ न्यूयॉर्क चले गए थे.
'जोहरान भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी लगता है'
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की. साथ ही उन्होंने लिखा,जोहरान ममदानी की मां मीरा नायर हैं, जो हमारे बेस्ट फिल्म निर्माताओं में से एक हैं. जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. मीरा नायर भारत में पैदा हुईं और न्यूयॉर्क में रहती हैं. कंगना रनौत ने आगे कहा, मीरा नायर ने एक फेमस लेखक महमूद ममदानी जो गुजराती मूल के हैं उनसे शादी की. जाहिर तौर पर बेटे का नाम जोहरान है, वो भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी लगता है.
कंगना ने इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया. इस पोस्ट के साथ कंगना ने जोहरान ममदानी को लेकर कहा, उनकी हिंदू पहचान या बल्डलाइट के साथ जो कुछ भी हुआ, लेकिन अब वो हिंदू धर्म को मिटाने के लिए तैयार हैं, वाह!! हर जगह एक ही कहानी है. अलग-अलग मौकों पर मीरा जी से मुलाकात हुई. माता-पिता को बधाई.
अभिषेक मनु सिंघवी ने बोला ममदानी पर हमला
कंगना रनौत ने अपने पोस्ट के साथ एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि जोहरान ममदानी ने टाइम्स स्क्वायर पर प्रोटेस्ट किया. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही जोहरान ममदानी पर कंगना बरसी हैं.
कंगना के साथ ही एक और कांग्रेस नेता ने जोहरान ममदानी पर कमेंट किया है. कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने भी 33 वर्षीय ममदानी की आलोचना की. सिंघवी ने कहा, भारत को उनके जैसे सहयोगियों की “ज़रूरत नहीं” है.
सिंघवी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, जब जोहरान ममदानी अपना मुंह खोलते हैं, तो पाकिस्तान की पीआर टीम छुट्टी ले लेती है. भारत को उसके जैसे ‘सहयोगियों’ वाले दुश्मनों की जरूरत नहीं है, जो न्यूयॉर्क से काल्पनिक बातें करते हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement