Advertisement

योगी की पुलिस का अपराधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन... 24 घंटे में धड़ाधड़ 6 एनकाउंटर, 9 बदमाश दबोचे गए

योगी आदित्यनाथ की यूपी में अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है. इसी के तहत मात्र 24 घंटों में पुलिस ने 6 एनकाउंटर किए, कई बदमाशों को दबोचा भी गया. पूरी घटना ग़ाज़ियाबाद और आगरा की है. जानिए पूरी वारदात
योगी की पुलिस का अपराधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन... 24 घंटे में धड़ाधड़ 6 एनकाउंटर, 9 बदमाश दबोचे गए

यूपी की सत्ता एक ऐसे सख़्त मिज़ाज वाले सीएम के पास है जो अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के लिए जाना जाता है. हम बात कर रहें है सीएम योगी आदित्यनाथ की. जिसके राज में पुलिस भैंसों के पीछे नहीं अपराधियों को पीछे रहती है. अपराध को रोकने के लिए पुलिस समय समय पर चेकिंग अभियान चलाती है. इसी कड़ी में मात्र घंटे 24 घंटे में पुलिस ने कई बदमाशों का एनकाउंटर कर उन्हें धर-दबोचा है. 


ग़ाज़ियाबाद में धड़ाधड़ 6 एनकाउंटर 

गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिला है. दो अलग-अलग जगहों पर चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. कुछ ही घंटों के अंदर हुई इन मुठभेड़ों में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें नंदग्राम थाना क्षेत्र से 2 बदमाश, जबकि क्रॉसिंग रिपब्लिक से 4 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने तमंचे, चोरी और लूट के सामान के साथ-साथ वादन भी बरामद हुए है. एनकाउंटर में घायल हुए आरोपियों के पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.


X हैंडल पर पुलिस कमिश्नरेट ग़ाज़ियाबाद ने दी जानकारी

पहली सफलता विजयनगर पुलिस को मिली, जिसमें पुलिस ने लूट की घटना को अंजमा देने वाले 1 अरोपी को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने X हैंडल पर पोस्ट किया और इसकी जानकारी साझा की. पोस्ट में लिखा गया कि ‘थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में बदमाश घायल एवं कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस मय एक अदद खोखा कारतूस मय घटना में चोरी की प्रयुक्त मोटर साइकिल व 31140/- रूपये बरामद’

इसके बाद एक और पोस्ट किया गया जिसमें लिखा गया स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच व थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी/शातिर लुटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार


इसके अलावे एक और पोस्ट में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस की जानकारी साझा की गई. पोस्ट में लिखा गया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने व मोटर साइकिल चोरी करने वाले पेशेवर 04 अपराधी गिरफ्तार व चोरी की 02 मोटर साइकिल, 01 कारतूस जिन्दा व 02 खोका, 8500/- रुपये नगद व कारों के शीशे तोड़ने में प्रयोग की जाने वाली गुलेल व लोहे की गोलियाँ बरामद


वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा गया कि थाना नन्दग्राम पुलिस टीम द्वारा लूट करने वाले 02 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में 01 बदमाश घायल, कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस मय एक अदद खोखा कारतूस मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटा गया कुन्डल (पीली धातु) बरामद. 

आगरा में भी एनकाउंटर

वहीं ग़ाज़ियाबाद के अलावा आगरा में भी पुलिस एनकाउंटर में एक ज्वैलरी शोरूम में लूट और हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी बिचपुरी के मघटई के रहने वाले अमन को ढेर कर दिया. बता दें कि सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास बदमाशों को घेर लिया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस पर एक बदमाश को गोली लग गई. उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि 2 मई को इन बदमाशों ने श्री बालाजी ज्वैलर्स में इन बदमाशों ने 22 लाख की लूट की थी और सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से कारोबारियों में आक्रोश है. पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था.


Advertisement

Related articles

Advertisement