योगी की पुलिस का अपराधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन... 24 घंटे में धड़ाधड़ 6 एनकाउंटर, 9 बदमाश दबोचे गए

यूपी की सत्ता एक ऐसे सख़्त मिज़ाज वाले सीएम के पास है जो अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के लिए जाना जाता है. हम बात कर रहें है सीएम योगी आदित्यनाथ की. जिसके राज में पुलिस भैंसों के पीछे नहीं अपराधियों को पीछे रहती है. अपराध को रोकने के लिए पुलिस समय समय पर चेकिंग अभियान चलाती है. इसी कड़ी में मात्र घंटे 24 घंटे में पुलिस ने कई बदमाशों का एनकाउंटर कर उन्हें धर-दबोचा है.
ग़ाज़ियाबाद में धड़ाधड़ 6 एनकाउंटर
गाजियाबाद में पुलिस को बड़ी सफलता मिला है. दो अलग-अलग जगहों पर चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. कुछ ही घंटों के अंदर हुई इन मुठभेड़ों में पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें नंदग्राम थाना क्षेत्र से 2 बदमाश, जबकि क्रॉसिंग रिपब्लिक से 4 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने तमंचे, चोरी और लूट के सामान के साथ-साथ वादन भी बरामद हुए है. एनकाउंटर में घायल हुए आरोपियों के पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
X हैंडल पर पुलिस कमिश्नरेट ग़ाज़ियाबाद ने दी जानकारी
पहली सफलता विजयनगर पुलिस को मिली, जिसमें पुलिस ने लूट की घटना को अंजमा देने वाले 1 अरोपी को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने X हैंडल पर पोस्ट किया और इसकी जानकारी साझा की. पोस्ट में लिखा गया कि ‘थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में बदमाश घायल एवं कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस मय एक अदद खोखा कारतूस मय घटना में चोरी की प्रयुक्त मोटर साइकिल व 31140/- रूपये बरामद’
#PoliceCommissionerateGhaziabad#CrackdownGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) May 5, 2025
थाना विजयनगर पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में बदमाश घायल एवं कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस मय एक… pic.twitter.com/GbZqcVuyPH
इसके बाद एक और पोस्ट किया गया जिसमें लिखा गया स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच व थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी/शातिर लुटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार
#PoliceCommissionerateGhaziabad#CrackdownGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) May 5, 2025
स्वाट टीम, क्राइम ब्रांच व थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी/शातिर लुटेरा घायल अवस्था में गिरफ्तार ।
बाइट~श्री अम्बुज सिंह यादव, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध ।@Uppolice pic.twitter.com/que1Eg7WJM
इसके अलावे एक और पोस्ट में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस की जानकारी साझा की गई. पोस्ट में लिखा गया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने व मोटर साइकिल चोरी करने वाले पेशेवर 04 अपराधी गिरफ्तार व चोरी की 02 मोटर साइकिल, 01 कारतूस जिन्दा व 02 खोका, 8500/- रुपये नगद व कारों के शीशे तोड़ने में प्रयोग की जाने वाली गुलेल व लोहे की गोलियाँ बरामद
#PoliceCommissionerateGhaziabad #CrackdownGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) May 6, 2025
थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गाड़ियों के शीशे तोड़कर सामान चोरी करने व मोटर साइकिल चोरी करने वाले पेशेवर 04 अपराधी गिरफ्तार व चोरी की 02 मोटर साइकिल, 01 कारतूस जिन्दा व 02 खोका, 8500/- रुपये नगद व कारों… pic.twitter.com/Vxjw1eUCNV
वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा गया कि थाना नन्दग्राम पुलिस टीम द्वारा लूट करने वाले 02 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में 01 बदमाश घायल, कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस मय एक अदद खोखा कारतूस मय घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व लूटा गया कुन्डल (पीली धातु) बरामद.
#PoliceCommissionerateGhaziabad#CrackdownGhaziabad
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) May 5, 2025
थाना नन्दग्राम पुलिस टीम द्वारा लूट करने वाले 02 शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के दौरान आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग में 01 बदमाश घायल, कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस मय एक अदद… pic.twitter.com/N9xsOPXksp
आगरा में भी एनकाउंटर
वहीं ग़ाज़ियाबाद के अलावा आगरा में भी पुलिस एनकाउंटर में एक ज्वैलरी शोरूम में लूट और हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी बिचपुरी के मघटई के रहने वाले अमन को ढेर कर दिया. बता दें कि सिकंदरा थाना इलाके में अंसल एपीआई के पास बदमाशों को घेर लिया. इस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस पर एक बदमाश को गोली लग गई. उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि 2 मई को इन बदमाशों ने श्री बालाजी ज्वैलर्स में इन बदमाशों ने 22 लाख की लूट की थी और सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से कारोबारियों में आक्रोश है. पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था.
पुलिस आयुक्त आगरा @DeepakKumarIPS2 के निर्देशन में टीमों का गठन कर ज्वैलर्स योगेश चौधरी लूट व हत्याकाडं का किया गया सफल अनावरण।
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) May 6, 2025
इस संबंध मे पुलिस आयुक्त आगरा द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/RPg1u3tevB