Advertisement

PM Modi की मां के अपमान पर भड़के Yogi ने RJD और Congress को दिया करारा जवाब!

Rahul Gandhi ने जहां PM Modi के खिलाफ तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया तो वहीं उनके समर्थक तो राहुल गांधी से भी दो कदम आगे जाते हुए पीएम मोदी की दिवंगत मां को गाली देने लगे, जिस पर भड़के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी को लताड़ते हुए सुनिये क्या कहा ?

देश का कोई नेता जब प्रधानमंत्री के पद पर बैठता है तो वो किसी एक पार्टी का प्रधानमंत्री नहीं होता… वो पूरे देश का प्रधानमंत्री होता है… और उसी प्रधानमंत्री के नाम पर पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की पहचान होती है... इसीलिये पक्ष हो या विपक्ष… सभी पार्टियां प्रधानमंत्री का सम्मान करती हैं… लेकिन ये बात लगता है कांग्रेस नेता राहुल गांधी भूल गये हैं… इसीलिये प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर बैठे नरेंद्र मोदी के खिलाफ जुबानी मर्यादा लांघते हुए सड़कछाप भाषा पर उतर आए और तू-तड़ाक वाली भाषा में ऐसे बात कर रहे हैं जैसे मानो किसी गली के लौंडे से बात कर रहे हों…

नेता विपक्ष जैसा जिम्मेदार पद संभालने के बावजूद राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ तू-तड़ाक जैसी घटिया भाषा का इस्तेमाल किया… तो वहीं दूसरी तरफ राहुल-तेजस्वी की वोटर्स अधिकार यात्रा जब बिहार के जिला दरभंगा में पहुंची तो यहां उनके कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के खिलाफ नफरत की सारी हद पार कर दी… और भरे मंच से पीएम मोदी की मां को गाली दी गई…

राहुल गांधी ने जहां पीएम मोदी के खिलाफ तू-तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया… तो वहीं उनके समर्थक तो राहुल गांधी से भी दो कदम आगे जाते हुए पीएम मोदी की दिवंगत मां को गाली देने लगे… इसी बात से समझ सकते हैं कि राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में किस कदर पीएम मोदी के खिलाफ नफरत बेची जा रही है... हार की हताशा झेल रहे विपक्ष की इस घटिया हरकत पर भड़के यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी को लताड़ते हुए कहा 'कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के लिए प्रयुक्त अभद्र भाषा अत्यंत निंदनीय एवं राजनीतिक मर्यादा का पतन है, INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा किया गया यह कृत्य सिर्फ प्रधानमंत्री जी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारत वासियों की भावनाओं का अपमान है, याद रहे, एक साधारण मां ने अपने संघर्षों और संस्कारों से ऐसे पुत्र को गढ़ा, जिसने स्वयं को राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कर दिया और आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में जन-जन के मन में बसते हैं, बिहार की जनता निश्चित ही इस घृणित राजनीति का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से देगी और भारतीय संस्कृति व लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करेगी'

लोकतंत्र में सत्ता का विरोध करना कोई नई बात नहीं है... विपक्ष का काम ही यही है सरकार की नीतियों की आलोचना करना… लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि प्रधानमंत्री के खिलाफ तू-तड़ाक जैसी घटिया भाषा का इस्तेमाल किया जाए और उनकी मां को गाली दी जाए... मगर दुर्भाग्य से कांग्रेस पर यही आरोप लग रहे है… साल 2014 से देश की सत्ता से बाहर कांग्रेस लगता है सत्ता से ये दूरी अब बर्दाश्त नहीं कर पा रही है… इसीलिये हार की हताशा में कांग्रेस  नेता कभी सरकार के खिलाफ कथित वोट चोरी का आरोप लगा कर वोट चोरी अभियान चलाते हैं तो कभी कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री की मां को गाली दी जाती है... राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस तरह की राजनीति पर आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं… साथ बीजेपी नेताओं ने पीएम मोदी को गाली दिये जाने पर क्या कुछ कहा वो भी सुन लीजिये…

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE