Advertisement

'2025 के बाद धरती से खत्म हो जाएगा पाकिस्तान', निशिकांत दुबे ने की भविष्यवाणी... वजह भी बताई

पहलगाम टेरर अटैक मामले को लेकर निशिकांत दुबे ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आज मैं यहां से आपको बोल कर जा रहा हूं कि बिहार में जो माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सब आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे, मैं बहुत दावे के साथ कह रहा हूं कि साल 2025 के बाद इस धरती पर से पाकिस्तान नामक देश खत्म हो जाएगा.
'2025 के बाद धरती से खत्म हो जाएगा पाकिस्तान', निशिकांत दुबे ने की भविष्यवाणी... वजह भी बताई

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का ज़ख़्म अब भी हरा है. भारत बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. अब इसी अटैक को लेकर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. या फिर यूं कह ले कि पाकिस्तान को लेकर भविष्यवाणी की है. निशिकांत दुबे ने कहा है कि साल 2025 तक पाकिस्तान नामक देश का नाम पृथ्वी से ख़त्म हो जाएगा. 


बता दें कि निशिकांत दुबे दुमका-देवघर लाइन पर देवघर और मोहनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच प्रस्तावित महेशमारा हॉल्ट की आधारशिला रखने के दौरान ये बड़ी भविष्यवाणी की. सांसद दुबे ने महेशमारा हॉल्ट की आधारशिला रखते हुए सभा को संबोधित किया और कहा, ‘यह मोदी की गारंटी है – आपको इस पर भरोसा करना चाहिए. मोदी जी जो भी कहते हैं, आपने उसे हमेशा सच होते देखा है.’


निशिकांत दुबे की पाकिस्तान के ख़ात्मे की भविष्यवाणी 

पहलगाम हमले का ज़िक्र करते हुए बीजेपी सांसद ने दुश्मन देश पाकिस्तान पर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘मैं यह कह सकता हूं कि आज जो देश के हालात है और जिस ढंग से हिंदुस्तानियों को खासकर हिंदूओं को चुन-चुन कर मारा है पाकिस्तानी आर्मी ने, आज मैं यहां से आपको बोल कर जा रहा हूं कि बिहार में जो माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सब आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे, साल 2025 के बाद इस धरती पर से पाकिस्तान नामक देश खत्म हो जाएगा.’


वीज़ा कैंसिलेशन पर जांच की जरूरत! 

पाकिस्तान के साथ रिश्ता जोड़ने वाले लोगों को भी निशिकांत ने घेरा है. उन्होंने कहा कि जब वीजा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हुई, तो दो तरह के वीजा सामने आए, जिनकी गहन जांच की जरूरत है. पाकिस्तानी लड़कियों की शादी यहां हुई है, वे भारत की नागरिक नहीं बन सकतीं और सालों से यहां रह रही हैं. यहां तक ​​कि पाकिस्तानी पुरुषों की भी शादी भारत में हुई है. इन शादियों के पीछे क्या मकसद है, इसकी जांच होनी चाहिए. क्या इन देशों में शादी-ब्याह नहीं होते? जो लोग 1947 में पाकिस्तान चले गए, उनकी संपत्तियां शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत सरकार ने अपने कब्जे में ले लीं. क्या इसका मतलब यह नहीं है कि पाकिस्तान में अपनी बेटियों की शादी करने वाले भारतीय और भारत में अपनी बेटियों की शादी करने वाले पाकिस्तानी इस देश के दुश्मन हैं? हमें पहले इनसे निपटना होगा.

बांग्लादेश का भी पानी बंद करने की मांग

बता दें कि पाकिस्तान का पानी बंद करने के बाद निशिकांत ने बांग्लादेश का भी पानी बंद करने की माँग की थी. दूबे ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट किया कि ‘बांग्लादेशी भी बड़ा छटपट कर रहा है, उसको भी गंगा नदी का पानी बंद करने का समय आ गया है, पानी पीकर जीएगा हमसे,गायेगा पाकिस्तान से.’ दरअसल उन्होंने एक अंग्रेज़ी अख़बार की रिपोर्ट का स्क्रीमशॉट शेयर करते हुए लिखा था कि ‘गंगाजल इन पापियों को?’ इस रिपोर्ट के मुताबिक़ ‘बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के कानूनी सलाहकार आसिफ नज़रुल ने कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा के एक कार्यकर्ता इज़हार से मुलाकात की. यह मुलाकात पहलगाम हमले के बाद हुई. इससे भारत के खिलाफ़ चरमपंथ के लिए ढाका शासन के संभावित समर्थन के बारे में चिंताएं पैदा होती हैं. 

Advertisement

Related articles

Advertisement