पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटक की पत्नी ने सुनाई दर्दनाक आपबीती, 'आतंकी ने गोली मारकर कहा- जाकर मोदी को बता दो..'
पहलगाम आतंकी हमेले में कश्मीर की सैर करने आए देश के विभिन्न राज्यों से आए पर्यटक के अलावा दो विदेश नागरिकों की मौत भी हुई है. इस हमले में कर्नाटक के रियल स्टेट व्यापारी मंजूनाथ राव की भी मौत हुई है. घटना के बाद मंजूनाथ की पत्नी ने उसे खौफनाक मंजर को बयां करते हुए जो कुछ बताया है, उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Follow Us:
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में कई पर्यटकों ने अपनी जान गवा दी है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार 26 लोग की मौत हुई है. इनमें देश के विभिन्न राज्यों से कश्मीर की सैर करने आए पर्यटक के अलावा दो विदेश के नागरिक बताए जा रहे है. इस हमले में कर्नाटक के रियल स्टेट व्यापारी मंजूनाथ राव की भी मौत हुई है. घटना के बाद मंजूनाथ की पत्नी ने उसे खौफनाक मंजर को बयां करते हुए जो कुछ बताया है, उसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
जाकर मोदी को बता देना
पहलगाम में हमले में मारे गए मंजू नाथ राव की पत्नी पल्लवी ने खौफनाक मंजर के बारे में बताया. एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा हम अपने परिवार संग छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम आए थे. उन्होंने कहा जैसे ही परिवार बैसरन घाटी "मिनी स्विट्जरलैंड" में घोड़े की सवारी कर रहा था, तभी मंजूनाथ परिवार के लिए कुछ खाने का सामान लेने के लिए एक फूड स्टॉल पर चले गए, इस दौरान अचानक गोलीबारी की आवाज आई, जिसमें मंजूनाथ की मौत हो गई. इसके बारे में एक टीवी चैनल से बात करते हुए मंजूनाथ की पत्नी पल्लवी ने बताया कि उन्होंने आतंकियों से कहा "मेरे पति को मार दिया मुझे भी मार दो." इस पर आतंकी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा "तुम्हें नहीं मारेंगे, जाओ मोदी को बता दो". यह बात सुनकर पल्लवी स्तब्ध रह गई. पल्लवी ने कहा उनके पति को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह हिंदू थे. पल्लवी के मुताबिक मौके स्थिति कुछ इस तरह थी कि जंगल में घुसकर आतंकी जानवरों की तरह इंसानी ज़िंदगी का शिकार कर रहे है.
वही इस घटना से पहले इस दंपति का आखिरी वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो श्रीनगर के डल झील का है, इसमें मंजूनाथ अपनी पत्नी पल्लवी के साथ जम्मू कश्मीर के अपने यात्रा के अनुभव को साझा कर रहे हैं. इसमें वह अपने किसी जानने वाली काजल मैंम का अच्छी ट्रिप और इंतजाम के लिए शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं. पहलगाम हमले में कर्नाटक के रहने वाले मंजुनाथ के मौत की जानकारी मिलते ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शोक जताया है. इसके बाद कर्नाटक सरकार की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हो गई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement