‘महाभारत’ को छूने से क्यों डर रहे हैं आमिर खान? आखिर किस बात का खौफ? बोले- ‘यहां गलती की माफी नहीं’

आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने आगामी प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा है कि, ‘यहां गलती की कोई माफी नहीं’.

Author
21 Jan 2026
( Updated: 21 Jan 2026
05:39 PM )
‘महाभारत’ को छूने से क्यों डर रहे हैं आमिर खान? आखिर किस बात का खौफ? बोले- ‘यहां गलती की माफी नहीं’

आमिर खान को पूरी दुनिया मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जानती है. मतलब, बॉलीवुड स्टार आमिर खान जो भी करते हैं, उसे बड़े ही बारीकी के साथ करते हैं. इन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है. फ़िलहाल, आमिर खान का ‘महाभारत’ प्रोजेक्ट भारतीय सिनेमा के सबसे चर्चित और प्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स में से एक है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये प्रोजेक्ट आमिर खान का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है. इसलिए वे इसे जल्दबाजी में नहीं बनाना चाहते हैं. 

‘महाभारत’ प्रोजेक्ट को लेकर आमिर ने बताई बड़ी बात

एक इंटरव्यू में आमिर खाने कहा, ‘यह मेरा सपना है, देखते हैं कि एक दिन यह हकीकत बनता है या नहीं. मुझे सच में इसकी संभावना मिलना बहुत अच्छा लगेगा, लेकिन यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. भारतीय इसे बहुत गहराई से जुड़े हुए हैं. यह हमारी रगों में है. मुझे नहीं लगता कि कोई भी भारतीय ऐसा होगा जिसने भगवत गीता नहीं पढ़ी हो या कम से कम अपनी दादी से नहीं सुनी हो. इतनी मूलभूत चीज़ पर फिल्म बनाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है.’

‘चाहता हूं सभी भारतीयों को गर्व महसूस हो’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अक्सर कहता हूं कि आप महाभारत को निराश कर सकते हैं लेकिन महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगी. अगर आप ख़राब काम करेंगे, तो आप इसे निराश करेंगे. मैं चाहता हूं कि अगर मैं कभी यह फिल्म बनाऊं, तो ऐसा बनाऊं कि सभी भारतीय को सही में गर्व महसूस हो.’

'महाभारत' सभी हॉलीवुड फिल्मों की ‘मां’- आमिर खान 

एक्टर आमिर खाने ने आगे कहा, 'इन सालों में हमने बहुत सारी हॉलीवुड फिल्में देखी हैं जो बड़ी-बड़ी एंटरटेनर हैं, जैसे 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' या 'अवतार'. दुनिया ने सब कुछ देख लिया है. लेकिन यह (महाभारत) इन सबकी मां है. इसलिए मुझे लगता है कि अगर यह अच्छी बनी तो भारतीय दर्शक वाकई गर्व महसूस करेंगे. मैं समय ले रहा हूं क्योंकि मैं चाहता हूं कि मैं इसे सही तरीके से बनाऊं.'  

‘महाभारत’ आमिर की आखिरी फिल्म होगी!

यह भी पढ़ें

जानकारी के मुताबिक, 'महाभारत', आमिर खान की आखिरी फिल्म होगी. दरअसल, आमि ने अपने एक इंटरव्यू में इस ओर इशारा किया था और कहा था, 'शायद इसके बाद मुझे लगेगा कि मेरे पास अब कुछ करने को बाकी नहीं है. इसके बाद मैं कुछ नहीं कर सकता, क्योंकि इस फिल्म का मटेरियल ऐसा होने वाला है.'  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Arunachal पर कब्जा करने की कोशिश करने वाले ‘घुसपैठियों’ को उठाकर फेंक देने की सीधी धमकी | Taro Sonam
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें