'पाकिस्तान जहां खड़ा हो जाता है, वहीं से भीख मांगने वालों की लाइन शुरू होती है...', जम्मू-कश्मीर पहुंचे राजनाथ सिंह का तीखा वार
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की कार्रवाई की सफलता के बाद पहली बार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह श्रीनगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सेना के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर पाकिस्तान पर जमकर ज़ुबानी हमला बोलते हुए चेतावनी दी है कि अब बात होगी तो सिर्फ़ और सिर्फ़ पीओके पर होगी.
Follow Us:
#WATCH जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बादामी बाग छावनी में जवानों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की।#OperationSindoor pic.twitter.com/TFhrCEIjWK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "रही बात पाकिस्तान की, तो वह देश तो, मांगते-मांगते अपनी जहालत से एक ऐसी हालत में आ गया है, कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है, कि पाकिस्तान जहां खड़ा होता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है। अभी आपने… pic.twitter.com/wzL519YDsE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
IAEA करें एटमी हथियार की निगरानी
बात सिर्फ़ पीओके पर होगी
ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत द्वारा चलाई गई, अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई है। पैंतीस-चालीस वर्षों से भारत सरहद पार से चलाये जा रही आतंकवाद का सामना कर रहा है। आज भारत ने पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ हम किसी भी हद तक जा सकते हैं।… pic.twitter.com/QjDHAkLouX
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 15, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें