जो कुछ होगा करेंगे, लेकिन बंगला खाली नहीं करेंगे... नीतीश सरकार के अल्टीमेटम पर RJD का बयान, कहा- लालू-राबड़ी को अपमानित किया जा रहा
बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद लालू परिवार को पटना के 39, हार्डिंग रोड स्थित नया सरकारी आवास अलॉट किया गया है. इससे पहले लालू परिवार बीते 19 सालों से 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में रहता है. आवास न खाली किए जाने को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'यह द्वेषपूर्ण राजनीति है. सरकार के मन में लालू यादव और राबड़ी देवी के प्रति जहर भरा हुआ है. यही वजह है कि बंगला खाली करने का आदेश दिया गया.'
Follow Us:
बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने के बाद सभी मंत्रियों ने शपथ लेकर अपने कार्यभार संभाल लिए हैं. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी राबड़ी देवी के आवास खाली किए जाने के अल्टीमेटम पर सियासत गर्मा गई है. सरकारी आवास बदलने को लेकर आरजेडी में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. इस बीच नीतीश सरकार के आदेश के बाद आरजेडी ने कहा है कि जो करना है करेंगे, लेकिन आवास खाली नहीं करेंगे.
'नहीं खाली करेंगे राबड़ी आवास'
बता दें कि बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद लालू परिवार को पटना के 39, हार्डिंग रोड स्थित नया सरकारी आवास अलॉट किया गया है. इससे पहले लालू परिवार बीते 19 सालों से 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में रहता है. आवास न खाली किए जाने को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'यह द्वेषपूर्ण राजनीति है. सरकार के मन में लालू यादव और राबड़ी देवी के प्रति जहर भरा हुआ है. यही वजह है कि बंगला खाली करने का आदेश दिया गया.' उन्होंने आगे कहा कि 'हार्डिंग रोड वाले बंगले को विधान परिषद में विपक्ष के नेता के लिए दिया गया है.'
लालू-राबड़ी देवी को अपमानित किया जा रहा
मंगनीलाल मंडल ने आगे कहा कि 'नीतीश कुमार बीते 20 साल से सीएम हैं, तो अब तक क्यों नहीं किया.' उन्होंने आरोप लगाया कि 'बीजेपी और जेडीयू की सरकार द्वारा कर्णांकित शब्द का इस्तेमाल लालू-राबड़ी देवी को हटाने और उन्हें अपमानित करने के लिए किया जा रहा है.'
बीजेपी और मोदी का भरोसा जीतने के लिए नीतीश ने किया
उन्होंने यह भी कहा कि 'नीतीश कुमार ने बीजेपी और पीएम मोदी का भरोसा हासिल करने के लिए यह किया है.' बंगला खाली करने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'जो कुछ करना होगा किया जाएगा, लेकिन डेरा खाली नहीं किया जाएगा.'
19 सालों से इसी आवास में रह रहा लालू परिवार
बता दें कि जिस आवास को खाली किए जाने का अल्टीमेटम दिया गया है, वह राबड़ी देवी को आवंटित हुआ था, जिसमें 19 सालों से लालू परिवार रहता है. हालांकि, लालू परिवार को इस आवास के बजाए दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन उसके बाद भी लालू परिवार इस पर राजी नहीं है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement