'कालनेमि से रहना होगा सावधान...', CM योगी ने बता दी संत और संन्यासी की परिभाषा, कहा- धर्म और राष्ट्र के स्वाभिमान से बढ़कर कुछ नहीं
सीएम योगी ने सनातन धर्म को कमजोर करने वाले कालनेमि से सावधान रहने की अपील की है. इस दौरान सीएम ने संत, संन्यासी और योगी की भी परिभाषा बता दी.
Follow Us:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शंकराचार्य विवाद के बीच बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दो टूक कहा है कि एक योगी के लिए, संत और संन्यासी के लिए धर्म और राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने आगे कहा कि यही उसके जीवन का एकमात्र ध्येय होना चाहिए. सीएम ने आगे कहा कि एक संन्यासी के लिए उसकी व्यक्तिगत प्रॉपर्टी कुछ नहीं होती, धर्म ही उसकी प्रॉपर्टी है, राष्ट्र ही उसका स्वाभिमान है.
मुख्यमंत्री ने आगे चेतावनी भरे लहजे में अपील की कि अगर कोई राष्ट्र के स्वाभिमान को चुनौती देता है तो हमें खुलकर उसकी चुनौती का मुकाबला करने के लिए खड़ा होना चाहिए.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई धर्म के खिलाफ आचरण करता है तो उससे बचकर रहना होगा. उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि आजकल कई ऐसे तमाम कालनेमि इर्द-गिर्द होंगे जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने के लिए साज़िश रच रहे होंगे, हमें उनसे सतर्क रहना होगा.
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "...पिछली सहस्राब्दी में, आठवीं से उन्नीसवीं शताब्दी तक, भारत ने गुलामी और विदेशी आक्रमणों की जंजीरें झेलीं. अब, अगले हजार वर्ष भारत का समय है, सनातन धर्म को उसकी सर्वोच्च महिमा तक पहुंचाने का काल है, और इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. हमें सामूहिक रूप से काम करना होगा ताकि अगले हजार वर्षों तक, केवल भारत और सनातन धर्म की महिमा का विश्व स्तर पर गुणगान हो..."
"ऐसे बहुत कालनेमि होंगे जो धर्म की आड़ में सनातन धर्म को कमजोर करने की साज़िश रच रहे होंगे, हमें उनसे रहना होगा सतर्क"
— NMF NEWS (@nmfnewsofficial) January 22, 2026
सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान.
#YogiAdityanath #Yogi #Kalnemi #कालनेमि pic.twitter.com/FU4CiAwmII
'भारत हर साजिश को कुचलने का रखता है दम'
उन्होंने आगे कहा कि, "कोई भी देश के खिलाफ साजिश नहीं रच सकता. अब हर साजिशकर्ता जानता है कि भारत को बलपूर्वक दबाया नहीं जा सकता क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में एक मजबूत सरकार है. अगर कोई दुश्मन हरकत करने की हिम्मत करता है, तो भारत अपने बहादुर सैनिकों और पुलिसकर्मियों के माध्यम से उसे कुचलने की शक्ति रखता है..."
Sonipat, Haryana: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "In 2009, the High Court had said that 'Love Jihad' is a conspiracy to turn states like Kerala into Islamic states. Today, when I look around, conspiracies are happening on a large scale in many states across the country.… pic.twitter.com/ofjgd1ErBI
— IANS (@ians_india) January 22, 2026
'सुनियोजित डेमोग्राफी चेंज देश के खिलाफ साजिश'
राष्ट्र और धर्म के खिलाफ हो रही साजिश के खिलाफ लड़ने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "एक व्यापक जन जागरूकता अभियान के माध्यम से हम राष्ट्रविरोधी और वेदों एवं राष्ट्र के विरुद्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे. जनसांख्यिकी परिवर्तन के उद्देश्य से रची जा रही साजिशों को हम दृढ़ता से रोकेंगे. तथाकथित 'लव जिहाद' के नाम पर हमारी बेटियों के शोषण को हम पूरी तरह से रोकेंगे. हम परिवारों को जागृत करेंगे और उनमें मूल्यों का संचार करेंगे. मूल्य आधारित परिवारों के माध्यम से हम एक मजबूत राष्ट्र निर्माण के आंदोलन में योगदान देंगे..."
'लव जिहाद' इस्लामी राज्य बनाने की साजिश: CM योगी
यह भी पढ़ें
वहीं केरल में लव जिहाद जैसे मुद्दे पर दो टूक बात रखी और कहा कि, "2009 में उच्च न्यायालय ने कहा था कि 'लव जिहाद' केरल जैसे राज्यों को इस्लामी राज्य बनाने की साजिश है. आज जब मैं चारों ओर देखता हूँ, तो देश भर के कई राज्यों में बड़े पैमाने पर साजिशें रची जा रही हैं. हमारे संयुक्त परिवारों की परंपरा परिवारों को मूल्यों और अनुशासन का संचार करके प्रगति की ओर ले जाती थी. धीरे-धीरे संयुक्त परिवारों की यह परंपरा टूटने लगी और आज यह और भी बिखरती हुई प्रतीत होती है..."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें