इमरान खान की हो गई हत्या..? अफवाहों के बीच जेल प्रशासन का आया बयान, सस्पेंस से उठा पर्दा
Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या के अफवाह पर जेल प्रशासन का बयान आया है. उन्होंने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है.
Follow Us:
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावे किए. कई पोस्ट में उनको अडियाला जेल से कहीं दूर ले जाने का दावा किया गया तो कई पोस्ट में उनकी हत्या का भी दावा किया गया. पूर्व पाकिस्तानी PM इमरान खान कहां है? क्या वो जेल में नहीं हैं? क्या उनकी हत्या कर दी गई है? दरअसल, ये सवाल पाकिस्तान की सुर्खियों में तब उभरने लगे जब इमरान खान की बहनों को जेल में मिलने से रोका गया. अफगानिस्तान की मीडिया ने भी सनसनीखेज दावा किया. जिसमें कहा गया है कि इमरान खान की रावलपिंडी की अडियाला जेल में कथित तौर पर हत्या कर दी गई है. इस दावे के बाद इमरान खान की मौत की खबर पूरे पाकिस्तान में आग की तरह फैल गई. हालांकि इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई. न ही पाकिस्तानी सरकार, पुलिस या सेना ने कोई प्रतिक्रिया दी थी. लेकिन अब जेल प्रशासन की ओर से बयान जारी किया गया है.
इमरान पर जेल प्रशासन ने क्या कहा?
Geo TV की रिपोर्ट के मुताबिक़, आदियाला जेल प्रशासन ने उन तमाम अफवाहों को ख़ारिज कर दिया है, जिनमें इमरान खान को जेल स्थानांतरण से लेकर हत्या तक की बात कही गई थी. जेल प्रशासन ने साफ तौर पर कहा कि वह अभी भी जेल के अंदर हैं और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.
इमरान खान को ‘फाइव स्टार’ (Five Star) जैसी सुविधाएं
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि इमरान खान को जेल में ‘फाइव स्टार’ जैसी सुविधाएं मिल रही हैं. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ ने कहा, ‘इमरान खान को जेल में वह आराम मिल रहा है, जो उन्हें हिरासत में रहने के दौरान भी नहीं मिला था, उनके लिए आने वाले भोजन का मेनू जांचिए, यह तो एक फाइव स्टार होटल में उपलब्ध नहीं होता’. आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के ज़रिए सत्ता से हटाए जाने के बाद, अगस्त 2023 से वो जेल में हैं. वहीं अभी हाल ही में इमरान खान को लेकर अफ़वाह उड़ी की उनकी हत्या हो गई. हालांकि इन तमाम अफवाहों को अब जेल प्रशासन ने सिरे से ख़ारिज कर दिया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement