VIDEO: हमारी दोस्ती, अच्छे पड़ोसी बनना और ड्रैगन-हाथी का साथ आना जरूरी... PM मोदी से मिलकर गदगद हुए जिनपिंग, ट्रंप को दिया क्लियर कट मैसेज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिले हैं. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई है. इस वार्ता में शी जिनपिंग ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, आपसे दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई. प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच चल रही बैठक अब खत्म हो चुकी है. यह द्विपक्षीय वार्ता करीब 1 घंटे तक चली. मीटिंग में पीएम मोदी ने कहा कि 'हम आपसी भरोसे और सम्मान के साथ रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच तिआनजिन में हुई मुलाकात अब समाप्त हो गई है. बैठक के दौरान शी जिनपिंग ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी, आपसे दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई. मैं SCO शिखर सम्मेलन के लिए चीन में आपका स्वागत करता हूं. पिछले साल कजान में हमारी सफल बैठक हुई थी. भारत-चीन का साथ आना जरूरी है. जिनपिंग ने कहा कि हम आपसी सहयोग के लिए पूरी तरह से राजी हैं.
ड्रैगन-हाथी का साथ आना जरूरी
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दुनिया बदलाव की ओर बढ़ रही है. चीन और भारत दो सबसे सभ्य देश हैं. हम दुनिया के दो सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं और ग्लोबल साउथ का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि दोस्त बनना, एक अच्छा पड़ोसी बनना और ड्रैगन और हाथी का एक साथ आना बहुत ज़रूरी है.
चीनी राष्ट्रपति ने कहा, इस साल चीन-भारत राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ है. दोनों देशों को अपने संबंधों को रणनीतिक और दीर्घकालिक दृष्टिकोण से संभालने की जरूरत है. हमें बहुपक्षवाद, बहुध्रुवीय विश्व और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में लोकतंत्र को बनाए रखने की अपनी ऐतिहासिक ज़िम्मेदारियों को भी पूरा करना होगा. साथ ही एशिया और दुनिया भर में शांति और समृद्धि के लिए मिलकर काम करना होगा.
#WATCH | तियानजिन, चीन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, "... चीन और भारत पूर्व की दो प्राचीन सभ्यताएँ हैं। हम दुनिया के दो सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं, और हम ग्लोबल साउथ के भी महत्वपूर्ण सदस्य हैं। हम दोनों अपने… pic.twitter.com/rCWDf5SUwY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2025
यह बैठक लगभग एक घंटे तक चली. पीएम मोदी के साथ NSA अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, चीन में भारत के राजदूत प्रदीप रावत, जॉइंट सेक्रेटरी (ईस्ट एशिया) गौरांग लाल दास और पीएमओ से अतिरिक्त सचिव दीपक मित्तल मौजूद थे. वहीं, शी जिनपिंग के साथ विदेश मंत्री वांग यी, प्रधानमंत्री ली कियांग, डायरेक्टर जनरल ऑफिस कैई ची और भारत में चीन के राजदूत शू फेहोंग मौजूद रहे.
मोदी-पुतिन की होगी मुलाकात
पीएम मोदी अब SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जिसमें 20 से ज्यादा देशों के नेताओं की मौजूदगी भी रहेगी. चीन दौरे पर गए पीएम मोदी की सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी मुलाकात होनी है. पीएम मोदी की यह मुलाकातें ऐसे वक्त में हो रही हैं जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है, यहां तक कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना प्रस्तावित दिल्ली दौरा भी रद्द कर दिया है.
यह भी पढ़ें
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा, हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच सीमा प्रबंधन को लेकर एक समझौता हुआ है. कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है. दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें भी फिर से शुरू की जा रही हैं. दोनों देशों के 2.8 अरब लोगों के हित हमारे सहयोग से जुड़े हैं. इससे संपूर्ण मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा. हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें