गोरखपुर पहुंचे उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, CM योगी ने किया स्वागत, गोरखनाथ मंदिर में की विशेष पूजा
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मंगलवार शाम गोरखपुर पहुंचे और गुरु गोरखनाथ मंदिर में विशेष दर्शन पूजन किया. उनके स्वागत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे. राज्यपाल ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और नाथपंथ के इतिहास व संतों के बारे में जानकारी ली.
Follow Us:
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मंगलवार शाम गोरखपुर पहुंचे और गुरु गोरखनाथ मंदिर में विधि-विधान के साथ विशेष दर्शन पूजन किया. उनके आगमन पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी ने राज्यपाल को मंदिर परिसर का भ्रमण कराया और नाथपंथ की परंपरा, इतिहास तथा महान संतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यपाल
पूजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री योगी और राज्यपाल ने गुरु गोरखनाथ की आराधना की. इस अवसर पर सीएम योगी ने उन्हें शिव गोरक्ष नामकृत अंगवस्त्र, मंदिर का प्रसाद और उपहार भेंट किया. राज्यपाल गुरमीत सिंह इस समय गोरखपुर में इसलिए मौजूद हैं क्योंकि बुधवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 93वें संस्थापक सप्ताह समारोह में वह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इसी कार्यक्रम से पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर आकर दर्शन किया.
मंदिर परिसर का राज्यपाल ने किया भ्रमण
दर्शन पूजन के बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री, बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर, उन्हें नाथ परंपरा के प्रसार, गुरु गोरखनाथ के जीवन-दर्शन और इस पंथ के महत्त्व पर विस्तृत जानकारी देते रहे. शाम को राज्यपाल मुख्यमंत्री योगी की मेजबानी में आयोजित रात्रिभोज में भी शामिल हुए. यहां उन्होंने उत्तराखंड से लाए उपहार, अंगवस्त्र और मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान बढ़ाया. गोरखपुर दौरे के दौरान राज्यपाल का यह कार्यक्रम पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि गोरखनाथ मंदिर में राज्यपाल गुरमीत सिंह का यह विशेष दौरा न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि राजनीतिक और सांस्कृतिक तौर पर भी इसकी चर्चा रही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनका स्वागत और मंदिर परिसर भ्रमण बताता है कि गोरखपुर में नाथपंथ की परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को लगातार सम्मान और प्रोत्साहन मिलता रहेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें