उत्तराखंड : करवा चौथ पर धामी सरकार का बड़ा तोहफा, महिला कर्मचारियों को मिलेगा अवकाश
करवा चौथ पर उत्तराखंड की धामी सरकार ने कामकाजी महिलाओं को खास सौगात दी है. राज्य सरकार ने आज (10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार) को महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.
Follow Us:
आज पूरे देश में करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और पूरे दिन भूखा-प्यासा रहकर पूजा करती हैं.
धामी सरकार का बड़ा ऐलान
करवा चौथ पर उत्तराखंड की धामी सरकार ने कामकाजी महिलाओं को खास सौगात दी है. राज्य सरकार ने आज (10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार) को महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.
इस फैसले के बाद प्रदेश के शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और शासकीय प्रतिष्ठानों में काम करने वाली सभी महिला कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी.
करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि “श्री राज्यपाल, उत्तराखंड राज्य के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कर्मिकों को करवा चौथ पर्व हेतु दिनांक 10-10-2025 (शुक्रवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं.”
ये है करवा चौथ की छुट्टी को लेकर नियम
करवा चौथ उत्तर भारत का प्रमुख पर्व है, लेकिन इसे केंद्रीय सरकारी अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है. हर साल जारी होने वाले सरकारी कैलेंडर में इसकी छुट्टी नहीं होती.
हालांकि, राज्य सरकारें या निजी संस्थान चाहें तो इस दिन अपने स्तर पर छुट्टी घोषित कर सकते हैं. यही कारण है कि इस बार उत्तराखंड सरकार ने महिला कर्मचारियों को करवा चौथ का अवकाश दिया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement