कोडीन कफ सिरप मामले में UP पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, वाराणसी में अभियुक्त भोला जायसवाल की संपत्तियां कुर्क
कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ताबड़तोड़ और सख्त कार्रवाई की है. सोनभद्र के बाद अब वाराणसी में भी बड़ी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल की संपत्तियां कुर्क कर दी गई हैं.
Follow Us:
कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले के मुख्य आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल की करोड़ों रुपये की अवैध संपत्तियां कुर्क कर दी गई हैं. एसीपी रोहनिया और थाना प्रभारी रोहनिया के नेतृत्व में वाराणसी स्थित भोला प्रसाद जायसवाल और उनके परिजनों की अपराध से अर्जित कुल 8 संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ (सफेमा) के तहत फ्रीज किया गया है. पुलिस के अनुसार, कोडीन कफ सिरप के अवैध डायवर्जन से अर्जित लगभग 30 करोड़ 52 लाख रुपये की संपत्तियों को फ्रीज किया गया है.
कुर्की की यह कार्रवाई सिगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बादशाह बाग कॉलोनी में की गई, जहां एक आलीशान मकान को फ्रीज किया गया. इस कार्रवाई की पुष्टि स्वयं एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने की है. आपको बता दें कि कफ सिरप के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल की पत्नी, बहन और माता-पिता की 30.52 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई हैं.
वाराणसी के मड़ौली पर रविवार की सुबह भोला जायसवाल की संपत्ति पर रोहनिया पुलिस ने सफेमा के तहत फ्रीज किया. यहां आधे घंटे में ही कार्रवाई खत्म हो गई. इसके पहले शनिवार को पिंडरा में खेती की तीन जमीन, शिवपुर और मड़ौली में आवासीय प्लॉट, बैंक के तीन खाते सीज किए गए थे.
NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
कोडीनयुक्त कफ सिरप में आरोपी शैली ट्रेडर्स के प्रोपराइटर भोला प्रसाद जायसवाल और उसकी पत्नी, बेटी और बहू की 30.52 करोड़ की चल व अचल संपत्ति को रोहनिया पुलिस और एसआईटी ने एनडीपीएस एक्ट (सफेमा) के तहत जब्त कर ली है.
लगातार कुर्की की कार्रवाई जारी
पिंडरा के जगदीशपुर में जमीन, शिवपुर के भरलाई में जमीन, मड़ौली में कीमती जमीन, सिगरा के बादशाहबाग का मकान, महमूरगंज में कामर्शियल भवन, रामकटोरा में मकान और इंडियन बैंक में तीन खातों में 1.31 करोड़ रुपये फ्रीज कराए गए. नोटिस को पुलिस ने शुभम जयसवाल के पिता सोनभद्र जेल में निरुद्ध आरोपी भोला प्रसाद को दिया.
सोनभद्र में भी कुर्की की कार्रवाई
इससे पहले भी कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ सोनभद्र पुलिस और एसआईटी ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की थी. उस दौरान भी इस मामले के मुख्य आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल की करोड़ों रुपये की अवैध संपत्तियों की कुर्की की गई थी. न्यायालय के आदेश के बाद सोनभद्र पुलिस और एसआईटी टीम ने वाराणसी में आरोपी की लगभग 28 करोड़ 50 लाख रुपये की चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने की कार्रवाई की थी.
22 जनवरी को न्यायालय ने दिया था आदेश
जानकारी के अनुसार, कफ सिरप के अवैध धंधे से अर्जित इन संपत्तियों को जब्त करने का आदेश 22 जनवरी को न्यायालय द्वारा पारित किया गया था. उसी आदेश के अनुपालन में यह कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल वाराणसी का निवासी है और लंबे समय से कोडीन युक्त कफ सिरप के अवैध कारोबार में संलिप्त था. इस मामले में सोनभद्र पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी भोला प्रसाद जायसवाल को पश्चिम बंगाल के दमदम एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर चुकी है.
गिरफ्तारी के समय आरोपी विदेश फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते उसे समय रहते दबोच लिया गया.
सोनभद्र SP ने भी दी कुर्की की जानकारी
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक वर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कफ सिरप के अवैध कारोबार के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत यह एक अहम और निर्णायक कदम है. उन्होंने बताया कि सोनभद्र में दर्ज एफआईआर में भोला प्रसाद जायसवाल को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है. जांच में सामने आया है कि उसने इस अवैध कारोबार के जरिए भारी मात्रा में संपत्ति अर्जित की है.
एसपी अभिषेक वर्मा ने आगे कहा कि अब तक की जांच में करीब 28 करोड़ 50 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति के अवैध रूप से अर्जित होने की पुष्टि हुई है, जिसे कुर्क किया जा रहा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आगे भी जांच जारी रहेगी और यदि और अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों का पता चलता है, तो उन पर भी कठोर और सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement