UP International Trade Show का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
UP International Trade Show : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) का दौरा किया.यह व्यापार प्रदर्शनी 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन किया. ग्रेटर नोएडा में हो रहे इस ट्रेड शो में प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक मंच मिलेगा. इसमें प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा. यह व्यापार प्रदर्शनी 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
क्या बोले CM योगी
सीएम योगी ने कहा, 'आज अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल की जयंती भी है. 70 वर्ष पूर्व उन्होंने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को एक नई दृष्टि दी थी और अंत्योदय को राष्ट्र उदय में बदलने का संकल्प दिलाया था. उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी एक विशेष अवसर है, यह केवल एक व्यापार प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि वर्तमान आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के स्वदेशी मॉडल और प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया और मेक फॉर द वर्ल्ड के विजन का एक स्वरूप भी है.'
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | Prime Minister Narendra Modi arrives to inaugurate the Uttar Pradesh International Trade Show-2025 (UPITS-2025) at Greater Noida.
— ANI (@ANI) September 25, 2025
The trade show, under the theme 'Ultimate Sourcing Begins Here', will be held from 25th to 29th September.… pic.twitter.com/jjdw9OpTVG
सीएम योगी ने कहा, चार लाख से अधिक कारीगरों को ट्रेनिंग और टूलकिट देकर हुनरमंद बनाया है. प्रदेश जीआई टैग कैपिटल बना है. 75 जीआई टैग के लिए आवेदन करने जा रहे. प्रदर्शनी में भी 60 जीआई टैग उत्पाद शामिल हैं. यूपी में 40 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्रदेश को इन्वेस्ट यूपी में मिले. 12 लाख पर काम भी शुरू हो गए. स्वदेशी का बेहतर उपयोग आत्मनिभर व विकसित भारत के लिए जरूरी है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "ऐतिहासिक अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के लागू होने के बाद, यह पहली बार है जब पीएम नरेंद्र मोदी यूपी आए हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं. गरीब, किसान, महिला, युवा, मध्यम वर्ग, व्यापारी, छोटे और मध्यम उद्यम, सभी समुदायों और जातियों को यह दिवाली का उपहार मिला है, और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. पिछले चार दिनों में हम बाजारों में एक नई तरह की जीवंतता देख पाए हैं. उपभोक्ता बाजारों की ओर दौड़ पड़े हैं.यह हमारे ओडीओपी क्षेत्र के उद्योगपतियों के लिए एक नया जीवन साबित हुआ है.'
पीएम मोदी ने की उद्यमियों से बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रदर्शनी-2025 (UPITS-2025) का दौरा किया.यह व्यापार प्रदर्शनी 25 से 29 सितंबर तक आयोजित की जाएगी.
ट्रेड शो की खासियत
यूपी के वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की झलक बृहस्पतिवार से ग्रेेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में दिखेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद आयोजन 29 सितंबर तक जारी रहेगा. आयोजन को भव्य और निवेशकों के लिए सुगम बनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन पहले ही बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंच गए. शाम को उद्घाटन कार्यक्रम, प्रदर्शनी के अलावा दूसरी तैयारियां उन्होंने देखीं. मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर कारोबारियों और उद्यमियों से भी रूबरू हुए.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से ग्रेटर नोएडा में UP International Trade Show 3.0 का शुभारंभ...#UPITS2025 https://t.co/LjwHLjKWZ4
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 25, 2025
कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भारी भीड़
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में पीएम के प्रोग्राम में प्रवेश को लेकर इंडिया एक्सपो मार्ट के अंदर कार्यक्रम हॉल के गेट पर उमड़ी भीड़.
#WATCH | Gautam Buddha Nagar, UP | Prime Minister Narendra Modi visits the Uttar Pradesh International Trade Show-2025 (UPITS-2025) at Greater Noida.
— ANI (@ANI) September 25, 2025
The trade show, under the theme 'Ultimate Sourcing Begins Here', will be held from 25th to 29th September. Russia will… pic.twitter.com/SuNPmoDmgU
पीएम मोदी ने उद्यमियों को किया संबोधित
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी ने उद्यमियों को संबोधित भी किया. करीब 10 लाख लोगों और 500 से अधिक विदेशी खरीदाराें के ट्रेड शो में शामिल होने का अनुमान है. ट्रेड शो का कंट्री पार्टनर रूस है, लिहाजा 30 रूसी कंपनियों का प्रतिनिधिमंडल भी इसमें शामिल होेगा. 2,500 उद्यमी अपने उत्पाद और सेवाएं ट्रेड शो में प्रदर्शित करेंगे.शुक्रवार से औद्योगिक सत्र होंगे, जिसमें कंपनियां अपनी सेवाओं के अनुभव साझा करेंगीं.
यह भी पढ़ें
Speaking at the Uttar Pradesh International Trade Show in Greater Noida, which showcases the state's rich heritage, robust MSMEs and fast-emerging industries. https://t.co/Ak5W0CWy5E
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें