Advertisement

यूपी की GDP में तीन गुना बढ़ोतरी... CM योगी ने बताया PM मोदी के पंच प्रण से कैसे विकसित हो रहा देश

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने के कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन 2047 के अनुरूप यूपी ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ पर काम कर रहा है. इसके तहत 12 सेक्टर तय किए गए हैं, जिन पर जनता अपने सुझाव देकर राज्य को विकसित बनाने में भागीदारी कर सकती है. सीएम ने बताया कि 1947 में देश की अर्थव्यवस्था में यूपी का योगदान 14% था, जो लगातार घटता गया, लेकिन 2017 के बाद इसमें सुधार शुरू हुआ.

22 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:54 AM )
यूपी की GDP में तीन गुना बढ़ोतरी... CM योगी ने बताया PM मोदी के पंच प्रण से कैसे विकसित हो रहा देश
Yogi Adityanath (File Photo)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यशाला में ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ पर विस्तार से  अपनी बातें रखीं. इस कार्यशाला को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित की गई थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए विकसित भारत के संकल्प के अनुरूप प्रदेश सरकार ने भी ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन 2047’ तैयार किया है.

कार्यक्रम में सीएम योगी ने आह्वान किया कि प्रदेश का हर नागरिक इसमें अपनी भागीदारी निभाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने इसके लिए 12 प्रमुख सेक्टर चिन्हित किए हैं और हर व्यक्ति अपने सुझाव देकर यूपी को विकसित राज्य बनाने में योगदान दे सकता है. इसके लिए सरकार द्वारा जारी क्यूआर कोड को स्कैन कर सीधे सुझाव भेजे जा सकते हैं.

यूपी की जीडीपी में रिकॉर्ड वृद्धि

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी मिलने के समय 1947 में उत्तर प्रदेश का देश की अर्थव्यवस्था में योगदान 14 प्रतिशत था. लेकिन समय बीतने के साथ यह लगातार घटता गया. 2017 में उनके मुख्यमंत्री बनने से पहले यूपी की जीडीपी मात्र 12 लाख 36 हजार करोड़ रुपये थी. लेकिन नौ सालों की मेहनत और योजनाओं के परिणामस्वरूप अब यह 36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने जा रही है. यानी तीन गुना वृद्धि. सीएम ने यह भी बताया कि राज्य में प्रति व्यक्ति आय 2017 में लगभग 45 हजार रुपये थी, जो अब बढ़कर 1 लाख 20 हजार रुपये हो गई है. इसका सीधा अर्थ है कि हर नागरिक की आय में सुधार हुआ है और जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आया है.

योगी ने बताया PM मोदी के पंच प्रण 

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए पंच प्रण का उल्लेख किया और कहा कि यदि देश को 2047 तक विकसित बनाना है तो हर नागरिक को इन संकल्पों को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा. इसमें गुलामी की मानसिकता से पूरी तरह छुटकारा, हमारी धरोहर का सम्मान, सेना व सुरक्षा बलों के प्रति कृतज्ञता, जातीय और क्षेत्रीय भेदभाव से दूर रहकर समतामूलक समाज का निर्माण और नागरिक कर्तव्यों का पालन शामिल है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल सरकार का अभियान नहीं है, बल्कि समाज का साझा संकल्प होना चाहिए.

ओडीओपी बना गेम चेंजर

योगी आदित्यनाथ ने ‘एक जिला–एक उत्पाद’ (ODOP) योजना को प्रदेश की अर्थव्यवस्था में गेम चेंजर बताया. उन्होंने कहा कि हर जिले के खास उत्पाद को चिन्हित कर शिल्पकारों और कारीगरों को सम्मान दिया गया है. इससे उनकी कला और मेहनत सीधे बाजार से जुड़ गई है. आज यूपी में 96 लाख एमएसएमई इकाइयां काम कर रही हैं और राज्य के 77 उत्पादों को जीआई टैग मिल चुका है. यही नहीं, प्रदेश अब हर साल 2 लाख करोड़ रुपये का निर्यात कर रहा है. मुख्यमंत्री ने उदाहरण देते हुए बताया कि कभी अयोध्या के दीपोत्सव के लिए दीप अन्य जिलों से मंगाने पड़ते थे. लेकिन स्थानीय कुम्हारों को तकनीक और प्रोत्साहन देने के बाद अब 25 लाख दीपों की जरूरत प्रदेश के अंदर ही पूरी हो जाती है. इसी तरह दीपावली पर जो सामान पहले चीन से आता था, अब उसकी जगह यूपी के कारीगरों के उत्पाद बाजार में छाए हुए हैं.

बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह संदेश साफ है कि विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ेगा. विजन 2047 केवल एक योजना नहीं बल्कि हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी का अभियान है. सरकार ने विकास का रोडमैप रख दिया है. अब बारी जनता की है कि वह सुझावों और सहभागिता से इस सपने को हकीकत बनाए.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें