केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

Author
12 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
09:21 AM )
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है.

चिराग पासवान को मिली बम से उड़ाने की धमकी 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

लोकसभा चुनाव 2024 में हाजीपुर सीट जीते थे चिराग 

चिराग पासवान ने लोकसभा चुनाव 2024 में हाजीपुर सीट से बंपर जीत हासिल की थी. वे इस वक्त प्रधानमंत्री मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं. सक्रिय राजनीति में आने से पहले चिराग बॉलीवुड के एक्टर भी रह चुके हैं. सिनेमा जगत से करियर की शुरुआत करने वाले चिराग पासवान इस वक्त अपने पिता रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत संभाल रहे हैं.

चिराग ने किया बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

इससे पहले चिराग पासवान ने छपरा में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ को संबोधित करते हुए बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि जब वे बिहार में आकर चुनाव लड़ने की बात करते हैं तो बहुत लोगों को परेशानी होती है. पूछा जाता है कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में आज घोषणा करता हूं कि बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लडूंगा.

साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि वह एनडीए का ही हिस्सा रहेंगे और हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश की जा रही है, लेकिन वे किसी से डरने वाले नहीं हैं.

यह भी पढ़ें

उन्होंने कहा था कि आज सारण की इस पावन धरती से आप सबके सामने मैं यह कहकर जा रहा हूं कि हां, मैं चुनाव लड़ूंगा. मैं चुनाव लड़ूंगा बिहारियों के लिए, अपने भाइयों के लिए, अपनी माताओं के लिए, अपनी बहनों के लिए और बिहार में एक ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे, एक ऐसा बिहार बनाएंगे, जो सही मायनों में प्रदेश को विकास की राह पर आगे ले जाएगा.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें