मुश्किल में फंसे राहुल गांधी, बिहार में दो FIR दर्ज, जानिए आखिर कांग्रेस सांसद पर क्यों हुई कार्रवाई
बिहार के दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बिना अनुमति अंबेडकर छात्रावास में 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम को संबोधित किए जाने के आरोप में जिला प्रशासन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया गया है. दरभंगा पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद चुनावी राज्य बिहार का सियासी पारा अब चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.
Follow Us:
बिहार में विधानसभा चुनाव में कुछ महीनो का समय बचा है. इसको लेकर राज्य में राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई है. दिल्ली के बड़े नेताओं का लगातार बिहार आगमन हो रहा है. जो सूबे के सियासी पारे को मौसम की गर्माहट की साथ-साथ और गर्म करता दिखाई दे रहा है. ताजा मामला लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की गुरुवार को बिहार की एकदिवसीय यात्रा के दौरान सामने आया है. यहां दरभंगा जिले के अंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति 'शिक्षा न्याय संवाद' कार्यक्रम को बिना प्रशासनिक अनुमति आयोजित किए जाने के आरोप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत बिहार के दरभंगा जिले पहुंचे थे. राहुल गांधी बिना प्रशासनिक अनुमति के अंबेडकर छात्रावास जा रहे थे, तब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन कांग्रेस नेता नहीं माने और अपने कार्यकर्ताओं के साथ छात्रावास पहुंचे और न्याय शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. हालांकि इससे पहले जिला प्रशासन ने कांग्रेस को अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम करने की अनुमति न देते हुए वैकल्पिक स्थल पर इस कार्यक्रम को करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन कांग्रेस ने इस सुझाव को स्वीकार कर दिया.
कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हुईं दो FIR
प्रशासनिक अनुमति और सुरक्षा कर्मियों की आपत्ति के बावजूद राहुल गांधी अंबेडकर छात्रावास परिसर में अपने कार्यक्रम को संबोधित किया. इसको लेकर राहुल गांधी सहित 20 लोगों को नामजद और लगभग 100 अज्ञात लोगों पर जिला प्रशासन की शिकायत पर बिहार पुलिस में प्राथमिकी दर्ज किया है. जिला प्रशासन के मुताबिक, पहला एफआईआर जिला कल्याण अधिकारी आलोक कुमार द्वारा लहेरियासराय थाने में दी गई शिकायत पत्र के आधार पर दर्ज हुआ है. इसमें यह बताया गया है कि अंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम के लिए कोई भी अनुमति नहीं दी गई थी फिर भी निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस नेता ने कार्यक्रम को संबोधित किया. वही दूसरी एफआईआर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम के शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है.
FIR मेरे मेडल हैं: राहुल गांधी
दरभंगा पुलिस द्वारा फिर किए जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने कहा "हमें जो करना था हमने कर दिया. मैं वहां जाति जनगणना पर बात की, हमें हॉस्टल के अंदर नहीं जाने दिया गया, शायद इसलिए क्योंकि वहां हालात बहुत खराब थी. उन्होंने मुझ पर कैसे लगाए हैं और मेरे ऊपर 30 32 कैसे है यह सभी मेरे मेडल है.
बीजेपी दी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी के दौरे पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सांसद रवि शंकर प्रसाद का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा "राहुल गांधी नाटक कर रहे हैं और इसमें वह काफी तेज हैं. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप विपक्ष के नेता हैं, अच्छा होता अगर वह वहां जाकर लोगों के आंसू पोंछते, जहां पाकिस्तानियों ने लोगों को चोट पहुंचाई है."
बताते चलें कि बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर के महीने में चुनाव होने की संभावना है. इसको लेकर राजनीतिक दलों में अपनी तैयारी को तेज कर दिया है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी की एक अलग तैयारी भी चल रही है. खुद राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कुछ महीनो के भीतर बिहार की कई यात्रा कर चुके हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement