ठाणे से मुंबई का सफर होगा सुगम… मेट्रो-4 और मेट्रो-4A के फर्स्ट फेज के ट्रायल रन को CM फडणवीस ने दिखाई हरी झंडी
महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को 16,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मेट्रो-4 और मेट्रो-4A प्रोजेक्ट का ट्रायल रन शुरू हुआ. ट्रायल रन दोपहर 12:01 बजे गायमुख मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया.
Follow Us:
महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को 16,000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे मेट्रो-4 और मेट्रो-4A प्रोजेक्ट का ट्रायल रन शुरू हुआ. ट्रायल रन दोपहर 12:01 बजे गायमुख मेट्रो स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक और ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे मौजूद रहे. हालांकि, उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.
ट्रायल रन डोंगरीपाडा से गायमुख स्टेशन तक 4.638 किलोमीटर लंबे मार्ग पर आयोजित किया गया. MMRDA के पहले चरण के तहत मेट्रो-4 के 10 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर सेवा शुरू करने की योजना है, लेकिन बिजली आपूर्ति का काम अधूरा होने के कारण फिलहाल केवल 4.638 किलोमीटर के हिस्से पर ट्रायल रन किया गया. शेष मार्ग पर भी बिजली और अन्य जरूरी इंतज़ाम पूरे होने के बाद ट्रायल रन शुरू किया जाएगा.
10 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 10 स्टेशन
मेट्रो सेवा का पहला चरण ठाणे के कैडबरी जंक्शन से गायमुख स्टेशन तक शुरू किया जाएगा. लगभग 10 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर पर कुल 10 स्टेशन होंगे, कैडबरी जंक्शन, माजीवाडा, कापुरबावडी, मानपाडा, टिकुजिनिवाडी, डोंगरीपाडा, विजय गार्डन, कासारवडवली, गोवनीवाडा और गायमुख. यह परियोजना मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) द्वारा विकसित की जा रही है.
ट्रायल रन को दिखाई गई हरी झंडी
वडाला से कासारवडवली मेट्रो-4 और कासारवडवली से गायमुख के बीच और मेट्रो-4A कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है. पहले चरण में तकनीकी जांच और ट्रायल रन को आज हरी झंडी दिखाई गई है. ठाणे में इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू होने से ठाणे और मुंबई के बीच यात्रा आसान होगी और हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इससे ठाणे शहर में ट्रैफिक जाम कम होगा और मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.
आपको बता दें कि ठाणे और मुंबई के हजारों यात्रियों को मेट्रो-4 और मेट्रो-4A प्रोजेक्ट से सीधा फायदा मिलेगा. इस रूट पर मेट्रो सेवा शुरू होने से ऑफिस जाने वालों को आराम मिलेगा. समय की बचत होगी और रोजाना थानीय लोगों के लिए शहर के अंदर आने-जाने में राहत मिलेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement