Advertisement

मुंबई में मूसलाधार बारिश ने मचाया हाहाकार, एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक जलभराव, यात्री घंटों फंसे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई में मूसलाधार बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी है. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक पानी भर गया, उड़ानें और लोकल ट्रेनें देर से चल रही हैं. सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगीं और लोग घंटों फंसे रहे. हालात इतने बिगड़े कि प्रशासन को अलर्ट जारी करना पड़ा, लेकिन मौसम विभाग की अगली चेतावनी ने चिंता और बढ़ा दी है… आखिर आने वाले घंटों में मायानगरी का क्या हाल होगा?

File Photo

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और ठाणे के लिए 16–17 अगस्त 2025 तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, वहीं रायगढ़ जिला पहले ही रेड अलर्ट में रखा गया है, जहां अत्यधिक भारी बारिश की आशंका है, यह बारिश पूर्वी-पश्चिमी ट्रफ़ के प्रभाव में प्रतिकूल मौसम प्रणाली के कारण हो रही है 

15 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार, कोलाबा में 45.2 मिमी और सांताक्रूज़ में 11.5 मिमी बारिश दर्ज हुई, मौजूदा मानसून के दौरान कुल बारिश कोलाबा में 1,119.2 मिमी और सांताक्रूज़ में 1,435.7 मिमी तक पहुंच चुकी है. इसके अलावा, मछुआरों के लिए Squally weather यानी तेज़ हवाओं की चेतावनी भी जारी की गई है. 

विख्रोली में भू-स्खलन से दो की मौत, दो घायल

विख्रोली (वेस्ट) के वर्षा नगर (जंकालयन सोसायटी) में हुए भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, इसकी जानकारी BMC द्वारा दी गई है, इस घटना के बाद पूरे शहर में सावधानियां बढ़ा दी गई हैं और रेड अलर्ट जारी कर दिए गए हैं. 

रेलवे ट्रैक और स्टेशन जलमग्न

सिटी एक्सप्रेस ट्रेनों की जान कहे जाने वाले सियॉन, किंग्स सर्कल, बांद्रा और वाशी समेत कई लोकेशनों में जलभराव के कारण रेलवे ट्रैक पानी में डूब गए, सियॉन स्टेशन पर ट्रैक submerged हो चुके हैं जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं, और यात्रियों को लम्बे इंतजार का सामना करना पड़ा. 

एयरपोर्ट पर आपात स्थिति

मुंबई एयरपोर्ट (CSMIA) के रनवे और आसपास के क्षेत्रों में पानी भर गया, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन्स में व्यापक व्यवधान आए, एयरलाइन्स जैसे IndiGo और SpiceJet ने यात्रियों को यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस जांचने के लिए कहा है. इससे पहले, 2005 की भीषण बाढ़ में एयरपोर्ट बंद पड़ गया था और 700 से अधिक फ्लाइट्स रद्द या प्रभावित हुई थीं — एक ऐतिहासिक तुलना के रूप में यह घटना अभी भी यादगार बनी हुई है. 

सड़कें और अंडरपास जलमग्न

अंडरपास, सड़कों और सबवे जैसे अंधेरी (Andheri Suburban subway) में पानी भर जाने के कारण यातायात ठप हो गया, बांद्रा, अंधेरी, वाशी, सियॉन, किंग्स सर्किल सहित कई स्थानों में जलभराव ने स्थानीय आवाजाही को प्रभावित किया. 

प्रशासन की कार्यवाही

BMC ने पूर्व मानसून के दौरान शहर के 386 फ्लड-प्रोन स्पॉट्स की पहचान की और ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए नहरों, नालों का डीसीलिंग किया है, पंपों की संख्या 482 से घटाकर 417 कर दी गई है, लेकिन बैकअप पंप और जेनरेटर तैनात रखे गए हैं ताकि भारी बारिश के दौरान कोई रुकावट न आए. 

स्थिति का संक्षेप

मुंबई में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन की गति को रोक दिया है—रेल, सड़क, हवाई और मेट्रो जैसी सेवाएं सभी प्रभावित हैं, विख्रोली में भूस्खलन जैसी घटनाओं ने सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है, प्रशासन हर मोर्चे पर काम में जुटा है, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी अगले 5 दिनों तक जारी है—इसलिए सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है,

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →