'पूरी दुनिया में उतने आतंकवादी नहीं, जितने अकेले पाकिस्तान में', बहरीन पहुंचे गुलाम नबी आजाद ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी
बहरीन दौरे पर गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दुनिया भर में उतने आतंकवादी नहीं, जितने अकेले पाकिस्तान में रह रहे हैं. इस दौरान आजाद पीएम मोदी की तारीफ करते भी दिखे.
Follow Us:
पहलगाम में हुए हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए दुनिया के अलग देशों में भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गया हुआ है. इन्हीं में एक बहरीन गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा गुलाम नबी आजाद भी हैं. इस दौरान वहां आजाद पाकिस्तान की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखे.
दुनिया भर में उतने आतंकवादी नहीं, जितना अकेले पाकिस्तान में
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद बहरीन दौरे पर गए हुए हैं. इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'दुनिया भर में उतने आतंकवादी नहीं, जितना अकेले पाकिस्तान में रह रहे हैं'. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ भी की.
आजाद आगे कहते हैं, "दुनिया के सभी देशों को मिलाकर जितने आतंकी नहीं हैं, उससे ज्यादा अकेले पाकिस्तान में मौजूद हैं. भारत में एकजुटता है, जबकि पाकिस्तान बंटा हुआ है. हम अलग-अलग पार्टियों से हो सकते हैं, लेकिन यहां हम भारतीय बनकर आए हैं. पाकिस्तान धर्म के नाम पर बना, लेकिन वो खुद एकजुट नहीं रह सका. पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) और पश्चिमी पाकिस्तान भी नहीं टिक सके. भारत में हर धर्म के लोग शांति और भाईचारे के साथ रहते हैं." इस दौरान बहरीन में बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय से आजाद ने मुलाकात भी की.
ऑपरेशन सिंदूर पर आजाद कहते हैं की यह कार्रवाई पाकिस्तान के आम नागरिकों के खिलाफ नहीं, बल्कि वहां मौजूद आतंकी ढांचे के खिलाफ थी. उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि किसी आम पाकिस्तानी नागरिक को नुकसान न पहुंचे. सिर्फ आतंकी और उनके परिवार के लोग मारे गए. लेकिन दुर्भाग्य से पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में हमारे आम नागरिकों को निशाना बनाया."
गुलाम नबी आजाद ने की PM मोदी की तारीफ
PM मोदी की तारीफ करते हुए आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पड़ोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाने की कोशिशों की सराहना की. उन्होंने कहा, "हमारे सभी प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान समेत पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने की कोशिश की है, लेकिन हर बार भारत को आतंकवाद का सामना करना पड़ा है."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें