Advertisement

उमर के 2 फोन में दफ्न है दिल्ली ब्लास्ट का रहस्य, जमीन निगल गई या आसमान लील गया… आखिर कहां गायब है दोनों फोन?

Delhi Blast: दिल्ली ब्लास्ट में आरोपी उमर नबी के दो मोबाइल फोन का जांच एजेसियों द्वारा तलाश जारी है, क्योंकि उन्हीं दोनों मोबाइल में सारे रहस्य छिपे हुए हैं!

17 Nov, 2025
( Updated: 17 Nov, 2025
04:23 PM )
उमर के 2 फोन में दफ्न है दिल्ली ब्लास्ट का रहस्य, जमीन निगल गई या आसमान लील गया… आखिर कहां गायब है दोनों फोन?

दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जाँच एजेंसियों की ताबड़तोड़ छानबीन जारी है. कई राज के पर्दाफाश किये जा चुके हैं और कई पहेलियां अभी भी सुलझनी बाकी है. इन्हीं पहेलियों में से एक है फैज इलाही मस्जिद में उमर के 15 मिनट और 2 मोबाइल फोन. सवाल यही है कि आखिर उमर के मस्जिद में बिताए गए 15 मिनट और 2 मोबाइल फोन का रहस्य क्या है? आखिर उमर के दोनों मोबाइल अचानक कहां गायब हो गए? क्या उमर ने अपने दोनों फोन को कहीं छुपा रखा है? 

क्या है दो मोबाइल फोन का रहस्य?

जांच एजेंसियों का कहना है कि फिदायीन हमला करने वाले डॉ उमर नबी किन लोगों के संपर्क में था, ये पता लगाने के लिए जांचकर्ताओं को नबी के पास मौजूद रहे दो मोबाइल फोन की तलाश है. इसके अलावा दिल्ली में धमाके वाले दिन तुर्कमान गेट के पास मौजूद मस्जिद में उमर के बिताए गए 15 मिनट के रहस्य को भी खंगाला जा रहा है. दरअसल, हमले से कुछ दिन पहले उमर को हरियाणा में एक मेडिकल शॉप पर दो मोबाइल फोन के साथ देखा गया था. जांचकर्ताओं का कहना है कि अगर वो दोनों मोबाइल फोन हाथ लग गया तो इस बात का आसानी से पता लगाया जा सकता है कि उमर किनके संपर्क में था. 

अक्टूबर से नवंबर तक उमर ने इस्तेमाल किए दो मोबाइल

उमर के जिन दो मोबाइल फोन का पता लगाया जा रहा है, उसे उमर ने 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक इस्तेमाल किया है. जांच एजेंसियों का कहना है कि ये दोनों फोन ब्लास्ट से जुड़ी पूरी पहेली पर से पर्दा उठाने के लिए काफी है. पिछले एक हफ्ते में NIA, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक साथ मिलकर उमर के आखिरी 36 घंटे के पल-पल की गतिविधियों का ब्योरा जुटाया है. 

उमर ने कब बंद किया अपना फोन?

जांच एजेंसियों के मुताबिक, उमर को जैसे ही उसके करीबी डॉ मुजम्मिल शकील की गिरफ्तारी का पता चला तो उसने अपने दोनों फोन को बंद कर दिया और फर्जी दस्तावेज से उसने दूसरा नंबर ले लिया. जानकारी के मुताबिक, उसके करीबी की गिरफ्तारी के बाद से ही उमर को इस बात का अंदाजा हो गया था कि अब आतंक की ‘वॉइट कॉलर मॉड्यूल’ का पर्दाफाश हो चुका है.    

फैज इलाही मस्जिद में बिताए 15 मिनट का रहस्य

यह भी पढ़ें

दो फोन के अलावा उमर के तुर्कमान गेट के पास मौजूद फैज इलाही मस्जिद में बिताए गए 15 मिनट के रहस्य का भी पता लगाया जा रहा है. यहां काम करने वाले लोगों का कहना है कि उमर को मस्जिद के करीब घूमते हुए देखा गया था. जांच एजेंसियां यही पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर उमर यहां क्या करने आया था. क्योंकि इसी मस्जिद से नबी सीधे लाल किले की सुनहरी मस्जिद पार्किंग में गया, और यहां उसने i20 कार को उस इलाके में पार्क किया जो सीसीटीवी की जद में नहीं है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें