उत्तराखंड की धामी सरकार ने UKSSSC परीक्षा की नई तारीख का किया ऐलान! देखें पूरा शेड्यूल
खबरों के मुताबिक, UKSSSC परीक्षा की नई तारीख सामने आ गई है. उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, यह परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित होगी और इसी दिन लाइब्रेरियन की परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जाएगा. नई तारीख का ऐलान होते ही छात्रों में खुशी की लहर है. सभी ने सरकार के फैसले की तारीफ की है.
Follow Us:
उत्तराखंड की धामी सरकार ने UKSSSC परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी है. खबरों के मुताबिक, यह परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित होगी. इससे पहले इस परीक्षा की तारीख 5 अक्टूबर थी, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया था. बता दें कि उत्तराखंड स्नातक स्तरीय UKSSSC परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित हुई थी, जिसका पेपर लीक हुआ था और छात्रों ने आंदोलन शुरू किया था. उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी छात्रों को आश्वासन देते हुए पेपर लीक की जांच के आदेश दिए थे और परीक्षा को फिर से कराने का ऐलान किया था. ऐसे में फाइनल तारीख सामने आ गई है.
UKSSSC परीक्षा की नई तारीख सामने आई
खबरों के मुताबिक, UKSSSC परीक्षा की नई तारीख सामने आ गई है. उत्तराखंड सरकार के मुताबिक यह परीक्षा 16 नवंबर को आयोजित होगी और इसी दिन लाइब्रेरियन की परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया जाएगा. नई तारीख का ऐलान होते ही छात्रों में खुशी की लहर है. सभी ने सरकार के फैसले की तारीफ की है.
'छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं'
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा था कि 21 सितंबर को आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि 'हमारी सरकार के लिए हमारे छात्र और युवा पहले हैं. हम उनके भविष्य को लेकर गंभीर हैं.' ऐसे में अब इस परीक्षा को लेकर एक नई डेट सामने आई है, जिसमें प्रदेश सरकार ने परीक्षा की नई तारीख का ऐलान किया है.
कैसे हुआ था पेपर लीक?
खबरों के मुताबिक, 21 सितंबर को UKSSSC की परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसके तीन पन्ने व्हाट्सएप के माध्यम से परीक्षा शुरू होने के करीब आधे घंटे पहले ही बाहर आ गए थे. इस पूरे मामले में खालिद मलिक नाम के एक व्यक्ति ने असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को अपने पेपर भेजे थे. इस मामले में खालिद की बहन साबिया भी शामिल थी, फिलहाल दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं .
पेपर लीक होने से आंदोलन पर थे छात्र
21 सितंबर को आयोजित हुई परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद छात्रों ने आंदोलन शुरू किया था. बेरोजगार संगठन के लोगों ने राजधानी देहरादून में डेरा जमा रखा था. हालांकि, अब नई तारीख सामने आने के बाद छात्रों ने सरकार को धन्यवाद कहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement