तेजस्वी यादव की जान को खतरा, 4 बार मारने की हुई कोशिश, मां राबड़ी देवी का बड़ा आरोप
बिहार में वोटर आईडी कार्ड पुनरीक्षण को लेकर बवाल जारी है. विपक्षी दल चुनाव आयोग और बीजेपी पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगा रही है. इसी बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की जान को खतरा है.
Follow Us:
RJD नेता राबड़ी देवी ने बिहार में हो रहे एसआईआर का विरोध करते हुए कहा कि यह बिहार की जनता का सवाल है, उनके अधिकार का सवाल है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उन 4 करोड़ लोगों का क्या जो राज्य से बाहर चले गए हैं? राबड़ी देवी ने कहा कि हम 5 दिनों से विधानसभा में एसआईआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य सरकार को इसका जवाब देना चाहिए.
राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव की जान को खतरा है. उन्हें ट्रक से मारने के 4 प्रयास किए गए. उन्होंने कहा कि हमे पता है तेजस्वी को कौन मारने की साजिश रच रहा है. राबड़ी देवी ने स्पष्ट रूप से कहा कि बीजेपी और जेडीयू से तेजस्वी को खतरा है.
बता दें कि तेजस्वी यादव लगातार प्रमुखता से इस वक्त बिहार में विपक्ष की आवाज को मजबूती से उठा रहे हैं. लिहाजा राबड़ी देवी ने आशंका जताई है कि इसी वजह से कुछ लोगों के निशाने पर उनके छोटे बेटे व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आ गए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement