Advertisement

Tata Motors ने महिला खिलाड़ियों को दी तोहफे में कार तो Mahindra ने भी किया बड़ा ऐलान !

ata Motors ने Women World Cup जीतने वाली महिला खिलाड़ियों को तोहफे में कार देने का किया ऐलान तो दिग्गज उद्योगपति Anand Mahindra ने भी किया बड़ा ऐलान सुनकर सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा!

Anand Mahindra (File Photo)

मोहम्मद सिराज, टी.नटराजन, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, नीरज चोपड़ा, अवनी लेखरा, कितने नाम गिनाए, ऐसे दर्जनों खिलाड़ी हैं. जिन्होंने खेल के मैदान में विरोधियों को मात देकर हिंदुस्तान का तिरंगा लहराया और उन खिलाड़ियों के शानदार दमदार प्रदर्शन से खुश होकर देश के दिग्गज उद्योगपति और एक से बढ़कर एक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने तोहफे में महंगी-महंगी गाड़ियां दे दी. 

आनंद महिंद्रा ने बढ़ाया खिलाड़ियों का सम्मान 

तोहफे में लग्जरी कार पाने वाले खिलाड़ियों की ये लंबी लिस्ट बता रही है. मैदान में भारत का तिरंगा लहराने वाले खिलाड़ियों का मान सम्मान बढ़ाने में दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा कभी पीछे नहीं रहते हैं लेकिन इस बार लगता है उनसे एक बहुत बड़ी चूक हो गई. क्योंकि 2 नवंबर को मुंबई के मैदान में साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को मात देकर जब वुमेन क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा और पहली बार भारत को वर्ल्ड कप जिताया तो पूरा भारत खुशी से झूम उठा. यहां तक कि खुद आनंद महिंद्रा भी टीम इंडिया की जीत पर काफी खुश नजर आए और उन्होंने तारीफ करते हुए कहा था कि
आनंद महिंद्र वुमेन क्रिकेट टीम ने सिर्फ ट्रॉफी नहीं उठाई है उन्होंने महिला क्रिकेट के खेल को भी ऊंचा उठाया है और ऐसा करते हुए उन्होंने युवा भारतीय चैंपियनों की नई पीढ़ी को प्रेरित किया, आज रात के इस अपार गौरव के लिए धन्यवाद. 

इस बार चूक गए आनंद महिंद्रा 

करोड़ों हिंदुस्तानियों के साथ आनंद महिंद्रा भी टीम इंडिया की जीत पर काफी खुश नजर आए और उन्होंने इसे नई पीढ़ी को प्रेरित करने वाली जीत बताई. लेकिन भारत के लिए इतिहास रचने वालीं महिला क्रिकेट टीम की किसी भी खिलाड़ी के लिए उन्होंने किसी तोहफे का ऐलान नहीं किया. क्योंकि आमतौर पर वो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तोहफे में गाड़ी देते रहे हैं लेकिन इस बार चूक गये. हालांकि इस मामले में इस बार दिग्गज कार कंपनी टाटा मोटर्स ने बाजी मार ली. क्योंकि जैसे वुमेन टीम ने वर्ल्ड कप भारत के नाम किया.तुरंत टाटा मोटर्स ने सभी महिला खिलाड़ियों को करीब बीस लाख की कीमत वाली लग्जरी SUV कार टाटा सिएरा तोहफे में देने का ऐलान कर दिया और एक एक्स पोस्ट में बताया टाटा मोटर्स Legend Meets Legends भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स गर्व से टीम की प्रत्येक सदस्य को टाटा सिएरा भेंट करता है - A bold, versatile and timeless legend.

महिला क्रिकेट टीम ने बढ़ाया देश के गौरव

मेंस क्रिकेट टीम तो पहले ही दो बार वनडे क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीत चुकी है लेकिन वुमेंस टीम ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भारत को वर्ल्ड कप जिताया है. इसी बात से समझ सकते हैं कि सिर्फ महिला क्रिकेट टीम के लिए ही नहीं. पूरे देश के लिए ये कितनी बड़ी जीत है लेकिन इसके बावजूद आनंद महिंद्रा ने इन खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह के तोहफे का ऐलान नहीं किया. दरअसल देश की दिव्यांग तीरंदाज खिलाड़ी शीतल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था.' जब मैंने प्रतिस्पर्धा शुरू की थी तो मेरा एक छोटा सा सपना था - एक दिन सक्षम खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करना और पदक जीतना, शुरुआत में मैं इसमें कामयाब नहीं हो पाई, लेकिन मैं आगे बढ़ती रही, हर मुश्किल से सीखती रही, अब वो सपना एक कदम और करीब आ गया, एशिया कप ट्रायल्स में मैंने रैंक 3 हासिल की और अब एशिया कप में सक्षम वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करूंगी, सपने पूरे होने में समय लगता है, मेहनत करो, विश्वास रखो और इसे दोहराते रहो.'

ये बात तो आप भी जानते हैं कि तीरंदाजी हाथ, आंख और सटीकता का पूरा खेल है. शीतल एक ऐसी तीरंदाज हैं. जिनके पास तीर चलाने के लिए हाथ नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने तीरंदाजी जैसा खेल चुना और इस खेल में जबरदस्त महारत हासिल करते हुए खुद को इतना काबिल बना लिया कि अब वो उन तीरंदाजों की कैटेगरी में खेलती हैं. जो शरीर से पूरी तरह सक्षम हैं.  शीतल की इसी काबिलियत ने आनंद महिंद्रा का दिल जीत लिया और उन्होंने शीतल की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा. 'शीतल मुझे कभी इस बात पर कोई शक नहीं था कि तुम सशक्त हो, दरअसल तुम हम सब से ज्यादा स्वस्थ हो और तुम्हारा दिल सबसे मजबूत है, तुम भारत को गौरवान्वित करती हो.'

आनंद महिंद्रा ने दिव्यांग तीरंदाज शीतल की तारीफ की तो एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया. आनंद सर की तरफ से एक XUV 700 गिफ्ट बस इतना लिखने भर की देरी थी कि तुरंत आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर ही ऐलान कर दिया कि उनकी तरफ से दिव्यांग तीरंदाज शीतल को स्कॉर्पियो N तोहफे में दिया जाएगा. महिंद्रा के इस ऐलान से समझ सकते हैं कि वो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में जरा भी नहीं झिझकते हैं  और ये कोई छोटी बात नहीं है. क्योंकि आमतौर पर देश के ज्यादातर उद्योगपति सिर्फ अपना बिजनेस बढ़ाने पर जोर देते हैं. लेकिन महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए महंगा से महंगा तोहफा देने से भी पीछे नहीं हटते हैं. यही वजह है कि इस बार टाटा कार्स ने जहां महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को कार देने का ऐलान किया तो वहीं आनंद महिंद्रा ने दिव्यांग तीरंदाज शीतल को कार देने का ऐलान किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE