Advertisement

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 10 सेकंड तक कांपती रही धरती; 4.4 मापी गई तीव्रता

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह बारिश के बीच भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है.

दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह बारिश के बीच भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यह झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई है.

दिल्ली एनसीआर में 10 सेकंड तक कांपी धरती 

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार सुबह 9.04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और सोनीपत में भी महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 रही. 

जानकारी के अनुसार दिल्ली, यूपी के अलावा इसके झटके जम्मू और हरियाणा में भी महसूस किए गए हैं. दिल्ली seismic zone 4 (भूकंपीय क्षेत्र 4) में आती है, जिसका मतलब है कि यहाँ भूकंप का खतरा मध्यम से अधिक है. इसलिए दिल्ली के लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है. 

पूर्व सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर सभी के सुरक्षित होने की उम्मीद की. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भूकंप के बाद सभी सुरक्षित होंगे. सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं.

बता दें कि धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं. ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं. एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर जाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है. इसे ही भूकंप कहते हैं. भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं. जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →