भोपाल में सड़क सुरक्षा पर राज्य स्तरीय कार्यशाला, CM मोहन यादव ने की लोगों से नियमों के पालन की अपील
सीएम मोहन यादव ने अपील की है कि सभी लोग दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना कतई न भूलें.मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम सुधरेंगे तो जग भी सुधरेगा.सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न केवल हमारी जरूरत है, बल्कि एक जागरूक नागरिक के रूप में हमारी बड़ी जिम्मेदारी भी है.सिविक सेंस कहता है कि वाहन चलाते समय हमें अपने साथ दूसरों के जीवन की सुरक्षा का दायित्व भी समझना चाहिए.
Follow Us:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क सुरक्षा उपायों पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की है.भोपाल के आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी में आयोजित कार्यशाला में मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जीवन अनमोल है.
CM यादव ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील की
उन्होंने कहा कि तेजी में या असावधानीवश सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में उचित नहीं है.दुनिया का कोई भी काम किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं होता, इसलिए चाहे जितनी भी जल्दी हो सड़क पर चलते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना हर नागरिक का प्राथमिक कर्तव्य है.
हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना बनाएं आदत
सीएम मोहन यादव ने अपील की है कि सभी लोग दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना कतई न भूलें.मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हम सुधरेंगे तो जग भी सुधरेगा.सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न केवल हमारी जरूरत है, बल्कि एक जागरूक नागरिक के रूप में हमारी बड़ी जिम्मेदारी भी है.सिविक सेंस कहता है कि वाहन चलाते समय हमें अपने साथ दूसरों के जीवन की सुरक्षा का दायित्व भी समझना चाहिए.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि एक अच्छे वाहन चालक की सच्ची कुशलता इस बात में है कि हम सड़क पर अपनी सेंसिबल ड्राइविंग और जिम्मेदारीपूर्ण आचरण से दूसरों को भी प्रेरणा दें.सड़क सुरक्षा के प्रति सामूहिक सजगता से ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.जन-जागरुकता से समाज में एक सुरक्षित यातायात संस्कृति और इसके लिए जरूरी व्यवस्थाओं का निर्माण किया जा सकता है.सड़क सुरक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने में हमारी सरकार कभी भी पीछे नहीं हटेगी.
सड़क सुरक्षा के लिए लॉन्च हुआ ‘संजय’ एप्लीकेशन
उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर सड़क सुरक्षा के आधुनिक उपायों पर आधारित एडवांस एप्लीकेशन संजय का शुभारंभ किया.कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग एवं मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा आईआईटी मद्रास और सेव लाइफ फाउंडेशन के साथ डीडीएचआई और सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर दो अलग एमओयू हस्ताक्षरित कर परस्पर आदान-प्रदान किए गए.
रोड सेफ्टी रिपोर्ट और शिक्षा प्रणाली पुस्तक का विमोचन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आईआईटी मद्रास द्वारा तैयार की गई सड़क सुरक्षा शिक्षा प्रणाली पुस्तक एवं रोड सेफ्टी रिपोर्ट का विमोचन भी किया.लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने सड़क सुरक्षा को सशक्त बनाने के लिए कई नवाचार किए हैं.विभाग द्वारा 'लोकपथ ऐप' विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति सड़क क्षति या दुर्घटना की जानकारी तुरंत साझा कर सकता है.संबंधित अधिकारी को सात दिन के भीतर उसका समाधान करना होगा.
इस ऐप में ब्लैक स्पॉट अलर्ट सिस्टम भी जोड़ा गया है, जो वाहन चालकों को पहले से चेतावनी देगा कि आगे खतरनाक स्थान है.इसके अलावा, ऐप में पेट्रोल पंप, रिपेयर स्टेशन और अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement