'किसी की वाइफ का कॉल आ रहा है, लेकिन मैं नहीं उठाऊंगा', प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच बुमराह ने पत्रकार की ली मौज
मैदान पर गंभीर दिखने वाले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी ह्यूमर साइड दिखाकर सबको चौंका दिया. दरअसल, जब वो मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी एक पत्रकार का फोन उनके टेबल पर बजने लगा. बुमराह ने तुरंत मजाकिया लहजे में कहा –"किसी की वाइफ का कॉल आ रहा है." इसके बाद वो हंसते हुए बोले "मैं नहीं उठाऊंगा!"
Follow Us:
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. लीड्स टेस्ट के बाद जब एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेला गया, तो टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था. लेकिन उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में जोरदार वापसी की और आते ही विपक्षी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े.
लॉर्ड्स में पंजा खोलकर मचाया तहलका
लॉर्ड्स टेस्ट में बुमराह ने अपनी रफ्तार और स्विंग का जादू बिखेरते हुए पहले ही दिन विकेटों की झड़ी लगा दी. दूसरे दिन उन्होंने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. मैदान पर उनके प्रदर्शन ने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह की मस्ती
मैदान पर गंभीर दिखने वाले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी ह्यूमर साइड दिखाकर सबको चौंका दिया. दरअसल, जब वो मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तभी एक पत्रकार का फोन उनके टेबल पर बजने लगा. बुमराह ने तुरंत मजाकिया लहजे में कहा –"किसी की वाइफ का कॉल आ रहा है." इसके बाद वो हंसते हुए बोले "मैं नहीं उठाऊंगा!"
“Somebody’s wife is calling!”
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 11, 2025
Jasprit Bumrah reacts to a reporter’s phone going off during a press conference 😂 pic.twitter.com/SSfa9akUKZ
पूरा प्रेस रूम ठहाकों से गूंज उठा और बुमराह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इसके बाद उन्होंने खुद ही मजाक में कहा "अब तो मैं सवाल ही भूल गया!"
फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
जसप्रीत बुमराह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनकी इस मस्ती-मजाक भरी अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं. मैदान पर आग उगलने वाले बुमराह का ये मजेदार रूप देखकर लोग उन्हें और भी ज्यादा पसंद करने लगे हैं.
बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विदेश में सबसे ज़्यादा पाँच विकेट लेने का कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लॉर्ड्स में पांच विकेट लेकर, बुमराह लॉर्ड्स ऑनर बोर्ड पर नाम दर्ज कराने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. यह उनका कुल 15वां पांच विकेट हॉल था. यह विदेश में उनका 13वां पांच विकेट हॉल था, जिससे उन्होंने कपिल देव (12) को पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें
बता दें कि दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम 145/3 के स्कोर पर थी और अभी भी वो इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 242 रन से पीछे हैं, ऐसे में तीसरे दिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की जोड़ी से एक बड़ी साझेदारी की उम्मीद होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें