पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत, किंगपिन सप्लायर गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोग अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने मुख्य किंगपिन सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है.

Author
13 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
04:26 AM )
पंजाब के अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 14 लोगों की मौत, किंगपिन सप्लायर गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर के मजीठा से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है. यहां कम से कम 14 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. सोमवार देर रात सूचना मिली थी कि कई गांवों में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इस मामले में पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है. 

मजीठा में नकली शराब मामले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह के अलावा, कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई), साहिब सिंह उर्फ सराय, निवासी मारड़ी कलां, गुर्जंत सिंह और निंदर कौर पत्नी जीता, निवासी थीरेंवाल को गिरफ्तार किया गया है. अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है.

अवैध शराब मामले पर एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ के बाद पता चला कि मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह शराब को सप्लाई करने का काम करता है.

मजीठा शराब कांड का किंग पिन साहब सिंह भी हिरासत में
एसएसपी मनिंदर सिंह ने आगे कहा कि हमने मुख्य सप्लायर प्रभजीत से पूछताछ में किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया. हमने उसे भी हिरासत में ले लिया है. हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने किन-किन कंपनियों से यह शराब खरीदी है. हमें पंजाब सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इसके चलते छापेमारी जारी है.
आरोपियों के ऊपर BNS की धारा 105 और 61A के तहत मामला दर्ज
साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 और 61ए एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस पूरे नकली शराब नेटवर्क की जांच कर रही है.

इस बीच, पंजाब सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. पंजाब सरकार ने पुलिस को आदेश दिया है कि शराब माफियाओं का बख्शा नहीं जाए.

बता दें कि डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने अमृतसर के उन गांवों का दौरा किया है, जहां जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई थी. अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं और प्रभावित परिवारों को चिकित्सा सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं. 

5 गांवों से सामने आई जहरीली शराब से मौत की घटना
उपायुक्त साहनी ने आगे कहा कि मजीठा के 5 गांवों में यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन किया है. हमें रात से ही सूचना मिल रही थी. हमारी मेडिकल टीम लोगों की जांच कर रही है. जिसने भी शराब का सेवन किया है उसे अस्पताल भेजा जा रहा है. अपराधियों को पकड़ लिया गया है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें