'शशि थरूर, साड़ी में शशि थरूर के साथ...' प्रियंका चतुर्वेदी ने वीडियो शेयर कर क्यों लिखा ऐसा? वायरल हो रहा पोस्ट
प्रियंका चतुर्वेदी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इसके कैप्शन में लिखा “शशि थरूर... साड़ी में शशि थरूर के साथ.” इस पोस्ट में उन्होंने शशि थरूर को भी टैग किया है.
Follow Us:
शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मंगलवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. यह वीडियो उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान मतदान का है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने न्यूज़ एंकर स्मिता प्रकाश को टैग करते हुए लिखा—“शशि थरूर... साड़ी में शशि थरूर के साथ.” इस पोस्ट में उन्होंने शशि थरूर को भी टैग किया है.
‘ये शशि थरूर की तारीफ़ है या मेरी…’
अगर आप भी प्रियंका चतुर्वेदी के इस कैप्शन को समझ नहीं पाए, तो बता दें कि पिछले महीने उन्होंने स्मिता प्रकाश को एक इंटरव्यू दिया था. उस पॉडकास्ट में स्मिता ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था कि “आप तो साड़ी में शशि थरूर हैं.” इस पर प्रियंका ने हंसते हुए जवाब दिया था—“मुझे नहीं पता, ये शशि थरूर की तारीफ़ है या मेरी.”
इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया था, जिस पर शशि थरूर ने जवाब देते हुए लिखा था, "थैंक्य प्रियंका मैं खुद को गर्वित महसूस करता हूं."
अब इस वीडियो की बात करें तो बता दें कि वीडियो में प्रियंका के बाद ही शशि थरूर अपना वोट डालने आते हैं और प्रियंका जैसे ही उन्हें देखती हैं. वह पीछे जाती हैं और उनके साथ फोटो खिंचवाती हैं.
6 बजे से मतगणना होगी शुरू
बता दें आपको कि देश के 17वें उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बार उपराष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्षी गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है. इस चुनाव में लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्यों ने मतदान किया. शाम 6 बजे से मतगणना शुरू होगी. उम्मीद है कि देर रात तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे और देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement