यूपी भेजो इलाज कर देंगे…’ औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आज़मी पर भड़के सीएम योगी
सपा नेता अबू आज़मी के औरंगजेब पर दिए बयान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानपरिषद में जमकर भड़के. सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि सपा को उस नेता के बयान का खंडन कर पार्टी से निकाल देना चाहिए। नहीं तो उसे यूपी बुलाइये, ऐसे लोगों का उपचार अच्छे से होता है
Follow Us:
सीएम योगी ने अबू के खिलाफ बड़ी हुंकार भरते हुए अखिलेश यादव से कार्रवाई की मांग की है, और इस बयान पर उनका जवाब देने को कहा है। हालांकि, अखिलेश यादव इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी चुप्पी को देखकर ऐसा लगता है कि यदि वे अबू आज़मी के खिलाफ कुछ बोलते हैं तो उनके समर्थक नाराज़ हो सकते हैं, और यह पार्टी के लिए नुकसानकारी हो सकता है।
अबू आज़मी का बयान सपा पर भारी पड़ सकता है, क्योंकि उन्होंने औरंगजेब को एक अच्छा शासक माना, जबकि यह शख्स इतिहास में अपने अत्याचारों के लिए कुख्यात रहा है। औरंगजेब के शासन में हिंदुओं पर हमले और मंदिरों को तोड़ा गया था, लेकिन अबू आज़मी ने उसे क्रूर नहीं माना।
जैसे ही अबू आज़मी का बयान सामने आया, महाराष्ट्र में राजनीति गर्म हो गई। विधानसभा में बवाल मचा और उन्हें पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। अबू आज़मी का विरोध न केवल महाराष्ट्र में, बल्कि यूपी और पूरे देशभर में हो रहा है। अब देखने वाली बात यह है कि अखिलेश यादव अबू आज़मी के खिलाफ क्या कदम उठाते हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement