जेल भेजो वरना करेंगे आंदोलन...PM मोदी की मां को गाली पर महागठबंधन में दो फाड़, तेज प्रताप की सख्त वॉर्निंग, पप्पू का भी हमला
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की एक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी या गाली देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसको लेकर महागठबंधन में ही दो-फाड़ होता जा रहा है. इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव और कांग्रेस नेता सह पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने तगड़ा हमला बोला है. जहां पप्पू ने इसे अपराध करार दिया है, वहीं तेज प्रताप ने आरोपियों को जेल भेजने मांग की है.
Follow Us:
बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सियासी पारा हाई होता जा रहा है. प्रधानमंत्री मां की मां को गाली देना विपक्ष को भारी पड़ सकता है. बीजेपी इसे चुनावी मुद्दा तो बाद में बनाती या भुनाती, लेकिन इस मुद्दे पर महागठबंधन में ही दो फाड़ हो गया है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद सह कांग्रेस के दिग्गज नेता पप्पू यादव और लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने इसकी तीखी आलोचना की है. कभी प्रधानमंत्री पर जोरदार हमलावर रहने वाले पप्पू और तेज प्रताप ने इसको लेकर तगड़ा स्टैंड लिया है. जहां पूर्णियां के सांसद ने इसे अपराध करार दिया है वहीं तेज प्रताप ने इस पर FIR दर्ज करने की मांग की है.
पीएम मोदी की मां को गाली, भड़के पप्पू यादव
तेजस्वी यादव के एक कार्यक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई. इस पर पप्पू यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा, “किसी कार्यक्रम में किसी को गाली देना बेहद गलत है. यह समाज को कमजोर करता है. किसी की मां के लिए अपशब्द कहना अपराध है. मां, मां होती है, गाली देना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है.”
जिसने गाली दी उसे फौरन पार्टी से बाहर करो
उन्होंने मांग की कि जिसने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसे तुरंत पार्टी से बाहर किया जाए और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. “ऐसे लोग समाज, संस्कृति और हमारे संस्कारों के दुश्मन हैं,” उन्होंने कहा.
Delhi: On RJD workers hurling abuse at PM Modi's mother during RJD leader Tejashwi Yadav's Bihar Adhikar Yatra, Purnea MP Pappu Yadav says, "It is absolutely wrong to abuse anyone in any program. This unruly behavior by political workers weakens society. Using offensive words for… pic.twitter.com/HA080Pb38l
— IANS (@ians_india) September 21, 2025
लालू परिवार पर पप्पू ने नहीं की टिप्पणी
लालू परिवार में जारी राजनीतिक खींचतान पर पप्पू यादव ने साफ कहा कि यह उनका निजी मामला है. “परिवार के मसले में मैं कोई दखल नहीं दूंगा. राजनीतिक परिवारों में ऐसे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. किसी एक घटना से राजनीति पर असर पड़ना गलत है. परिवारों में मतभेद कई कारणों से होते हैं, जिन्हें खत्म किया जाना चाहिए.”
गाली देने वालों को भेजो जेल, वरना होगा आंदोल: तेज प्रताप यादव
वहीं पप्पू यादव के अलावा लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अपशब्दों का इस्तेमाल करने वालों को जेल भेजा जाना चाहिए. इतना ही नहीं तेजप्रताप ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन शुरू करेगी.
'मां को गाली देना निंदनीय'
उन्होंने कहा कि अपशब्दों के इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए. तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमने पहले भी कहा है और फिर कहते हैं, किसी भी मां को गाली देना निंदनीय है. मां तो मां होती है. वह अपने बच्चे को जन्म देती है और नौ महीने तक उसे अपने गर्भ में रखती है. मां की बेइज्जती करने वाले या मां पर उंगली उठाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए और उन्हें सीधे जेल भेज देना चाहिए.
VIDEO | On BJP alleging that abuses were hurled at PM Modi's late mother by RJD workers during LoP Tejashwi Yadav's 'Bihar Adhikar Yatra', former RJD leader Tej Pratap Yadav says, "Those who have insulted a mother and raised fingers on her should be booked under FIR and sent to… pic.twitter.com/345SOCdP67
— Press Trust of India (@PTI_News) September 21, 2025
जिसने मर्यादा पार की उस पर हो फौरन कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई न केवल आवश्यक है, बल्कि लोकतंत्र और सांप्रदायिक-सामाजिक मर्यादा बनाए रखने के लिए भी अनिवार्य है. उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके ऊपर एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए. हम बिहार सरकार और केंद्र सरकार दोनों से ज्ञापन के माध्यम से इसकी त्वरित कार्रवाई की मांग करते हैं.
तेज प्रताप यादव ने सख्त लहजे में आगे कहा कि अगर आरोपियों को जेल नहीं भेजा गया तो वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे. तेज प्रताप ने कहा कि अगर उसे जेल नहीं भेजा जाता है, तो हम आंदोलन करेंगे. हमारी पार्टी, जनशक्ति जनता दल, महुआ में आंदोलन करने का काम करेगी.
यह भी पढ़ें
इसके अलावा पप्पू यादव ने विपक्ष के भारत-पाक मैच को लेकर दोहार रवैये पर घेरा. उन्होंने कहा कि भारत-पाक क्रिकेट मैच कराना गलत नहीं है, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों का दोहरा रवैया जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें