Rajnath के घर RSS की सीक्रेट मीटिंग, Modi को पता भी नहीं चला ?

राजनाथ सिंह के घर एक मीटिंग रखी गई जिसमें सारे बड़े नेताओं को बुलाया गया सिवाय मोदी के। ऐसे में कहा जा रहा है कि मोदी और RSS के बीच आर पार की जंग का ये भीषण ऐलान हो गया है।

Author
18 Aug 2024
( Updated: 06 Dec 2025
09:04 AM )
Rajnath के घर RSS की सीक्रेट मीटिंग, Modi को पता भी नहीं चला ?

इन लोकसभा चुनावों में एक बात जगज़ाहिर हो गई जो पिछले काफ़ी वक़्त से बीजेपी छुपाने की कोशिश कर रही थी।बात ये है कि RSS और BJP में सबकुछ ठीक नहीं है यानि All is not well वाली स्थिति है। 4 जून को जब नतीजे आए तब तो इस पर पक्की मुहर भी लग गई। हालांकि ये रस्साकशी जेपी नड्डा के ‘हमें RSS की जरुरत नहीं हम सक्षम हैं’ वाले बयान से शुरु हुई या फिर और पहले से कहानी बुनी जा चुकी थी, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया लेकिन वर्तमान स्थिति बीजेपी और RSS को साथ लाती नहीं दिख रही, ये तय है।

RSS ने मोदी को दिखा दी उनकी असली जगह

अब ऐसे में कुछ एक नेताओं ने अपने कंधे पर ज़िम्मेदारी ली है, पुल बनकर वो बीजेपी और RSS को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।शायद इसीलिए जो मीटिंग शाह या नड्डा के घर पर होने वाली थी वो राजनाथ सिंह के घर पर हुई। सबसे बड़ी बात इस मीटिंग से मोदी को बिलकुल दूर रखा गया।मतलब मीटिंग में मोदी की नो एंट्री थी। वो भी तब जब बैठक थी बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए। साफ़ है RSS ने संदेश देने की कोशिश की है कि बहुत हो गया मोदी शाह का खेल अब सिर्फ़ RSS की चलेगी।

एक रिपोर्ट की माने तो जो बैठक राजनाथ के घर 13 अगस्त की रात को हुई वो शाह या फिर नड्डा के घर पर होनी थी।आपको जानकर हैरानी होगी की RSS ने तो सीधा अल्टीमेटम दे दिया है कि बीजेपी के अगले अध्यक्ष का नाम हमसे विचार विमर्श के बगैर फाइनल ना किया जाए।31 अगस्त से 2 सिंतबर तक केरल के पलक्कड़ में RSS की एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है वहां भी इस पर मंथन हो सकता है।

RSS का ये संदेश उन लोगों के लिए भी है जिनको लगता है कि बीजेपी मतलब नरेंद्र मोदी या फिर अमित शाह। अब खुलकर ये बात सामने आई है तो फिर RSS ने भी अपने तीखे तेवर दिखा दिए हैं। आपको बता दें अंदर की ख़बरें तो ये भी बताती हैं कि इस बार प्रधानमंत्री के नाम को लेकर भी मंथन चल रहा था। कहा जा रहा था कि गडकरी को आगे कर देना चाहिए या फिर किसी ऐसे नेता को जिसका सीधा कनेक्शन RSS से हो । हालांकि ऐसी बात नहीं कि मोदी RSS से अलग है लेकिन मोदी को अहंकारी कहकर RSS के नेता कई बार Indirectly अपने बयान से सियासी तापमान को हाई कर चुके हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर केरल में फिर बैठक होनी है और उससे पहले मोदी को उनकी असली जगह दिखाई गई है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें