Advertisement

हज यात्रा के लिए सऊदी अरब ने खोला पोर्टल, 10,000 भारतीय मुस्लिमों को फिर से मिला मौका, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने एक बार फिर से नुसुक पोर्टल खोल दिया है. मीना में मौजूदा जगह की उपलब्धता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.

भारत सरकार के हस्तक्षेप के बाद सऊदी अरब ने हज यात्रियों के लिए अपने नुसुक पोर्टल को फिर से खोल दिया है. जिसके बाद केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने सभी राजनीतिक दलों को इस मामले पर कोई भी राजनीति न करने की हिदायत दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह बात लिखी. इसके अलावा सभी निजी संचालकों को अपने अनुबंधों को अंतिम रूप देने के लिए नुसुक पोर्टल पर सभी दस्तावेज को जल्द से जल्द अपलोड करने का आग्रह किया है. बता दें कि सऊदी अरब द्वारा निजी संचालकों के लिए मीना जोन रद्द करने के बाद करीब 52,000 हज यात्रियों पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे थे. जिसके बाद जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के अलावा कई अल्पसंख्यक नेताओं ने इस मामले में केंद्र सरकार से दखल देने की मांग की थी.

हज मुद्दे पर कोई राजनीति न करें - किरेन रिजिजू 

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने X पर लिखा कि "कृपया धार्मिक हज मुद्दे पर राजनीति न करें." इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारतीय हज समिति और भारतीय  महावाणिज्य दूतावास ने 1,22,000 हज यात्रियों के लिए सभी जरूरी काम पूरे कर लिए थे. लेकिन निजी ऑपरेटरों ने सऊदी अरब की तय समय सीमा के आधार पर अनुबंधों और भुगतान को अंतिम रूप देने में पूरी तरीके से विफल रहे थे. उनके लिए टाइम नहीं बढ़ाया गया. हमने सऊदी अरब से बेहतर संबंधों की बदौलत अतिरिक्त कोटा प्राप्त किया है"

सऊदी अरब ने हज यात्रियों के नुसुक पोर्टल को फिर से खोला 

बता दें कि सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने एक बार फिर से नुसुक पोर्टल खोल दिया है. मीना में मौजूदा जगह की उपलब्धता को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. अब इस पोर्टल पर सभी निजी ऑपरेटरों को अपना काम पूरा करने के लिए एक और मौका दिया गया है. भारत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि 26 संयुक्त हज संचालकों को बार-बार याद दिलाने के बाद भी मीना शिविरों और आवास परिवहन से संबंधित अनुबंधों को अंतिम रूप देने से चूक गए थे.

जल्द से जल्द अपलोड करें सभी डॉक्यूमेंट्स 

भारत सरकार के कूटनीति प्रयास के बाद सऊदी अरब ने CHGO के लिए एक विस्तारित अवधि में सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए पोर्टल को फिर से खोल दिया है. किरेन रिजिजू ने सभी संचालकों से अपील की है कि "अपने अनुबंधों को अंतिम रूप देने और विस्तारित समय अवधि में सभी ऑपरेटर पोर्टल पर जाकर अपने दस्तावेज जल्द से जल्द अपलोड करें"

भारत का हज कोटा कुल 1,75,025 यात्रियों का है 

बता दें कि भारत का कुल हज कोटा 1,75,025 यात्रियों का है. इसमें 70 प्रतिशत HCOI और 30 प्रतिशत निजी संचालकों द्वारा ऑपरेट किया जाता है. पिछले हफ्ते अल्पसंख्यक मामलों के सचिव चंद्र शेखर कुमार ने सऊदी अरब की यात्रा की थी. वहीं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस अरब देश की यात्रा की थी. जानकारी के लिए बता दें कि हज यात्रा 4 से 9 जून के बीच संभवतः निर्धारित है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE