लाखों की सैलरी, विदेश में नौकरी... योगी सरकार ने युवाओं के लिए खोला रोजगार का खजाना, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार पहल कर रही है. इसी कड़ी में 14 और 15 अक्टूबर को गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रोजगार महाकुंभ-2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें यूएई और ओमान में कुल 10,855 पदों पर भर्ती होगी. वे
Follow Us:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए लगातार ठोस पहल कर रही है. इसी कड़ी में गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 14 और 15 अक्टूबर को रोजगार महाकुंभ-2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस महाकुंभ में यूएई और ओमान जैसे देशों में काम करने के लिए कुल 10,855 पदों पर भर्ती होगी.
इस रोजगार मेले में वेतन 24 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये प्रतिमाह तक होगा. इसमें कंस्ट्रक्शन वर्कर, ड्राइवर, सुपरवाइजर, कारपेंटर और हेल्पर जैसे पद शामिल हैं. सरकार का कहना है कि यह पहल न केवल बेरोजगारी कम करेगी, बल्कि रेमिटेंस के जरिए प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी.
पूर्वांचल के युवाओं के लिए विशेष अवसर
गोरखपुर में आयोजित यह महाकुंभ विशेष रूप से पूर्वांचल के युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होगा. इसका उद्देश्य युवाओं को अपने कौशल को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर देना है. सरकार हर युवा को रोजगार के योग्य बनाना और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करना चाहती है. इससे पहले अगस्त महीने में लखनऊ में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ-2025 का आयोजन हुआ था. उस मेले में कुल 16,897 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों और संस्थानों के माध्यम से किया गया था. योगी सरकार लगातार प्रदेश में रोजगार सृजन के लिए काम कर रही है और इस पहल से युवाओं को विदेश में भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं.
रोजगार महाकुंभ में उपलब्ध पद
गोरखपुर रोजगार महाकुंभ में कुल 10,855 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें कुशल और अकुशल दोनों प्रकार के श्रमिकों के लिए अवसर मौजूद हैं. प्रमुख पदों में कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर के 6 पद शामिल हैं, जिनका वेतन ₹1,20,760 है. इसके अलावा मोबाइल पंप ऑपरेटर के 50 पदों का वेतन ₹90,643, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर के 50 पदों का वेतन ₹72,514 और फोरमैन सिविल के 15 पदों का वेतन ₹66,422 निर्धारित किया गया है. वहीं, हैवी ट्रक ड्राइवर और बस चालक के 50-50 पद हैं, जिनका वेतन क्रमशः ₹58,011 और ₹53,177 है. इसके अलावा शटरिंग कार्पेंटर के 1,000 पदों का वेतन ₹28,800 और कंस्ट्रक्शन हेल्पर के 4,500 पदों का वेतन ₹24,000 तय किया गया है. इस तरह यह महाकुंभ युवाओं के लिए विविध श्रमिक पदों पर रोजगार और आकर्षक वेतन का सुनहरा अवसर प्रदान करता है.
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
सेवायोजन विभाग ने बताया कि सभी नौकरियों की जानकारी rojgaarsangam.up.gov.in वेबसाइट पर उपलब्ध है. इच्छुक युवा इस वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा और उन्हें क्यूआर कोड वाला एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
सेवायोजन विभाग के अपर निदेशक पी.के. पुंडीर ने कहा कि यह आयोजन युवाओं के लिए विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. इससे न केवल उन्हें रोजगार मिलेगा बल्कि वे अपने परिवार और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना सकेंगे.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि गोरखपुर रोजगार महाकुंभ-2025 युवाओं के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे देश और विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पहला कदम उठा सकते हैं. इस आयोजन से प्रदेश के युवाओं की उम्मीदें और उनकी आर्थिक स्थिति दोनों मजबूत होने की पूरी संभावना है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें