Advertisement

भारत दौरे पर आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, सामने आई तारीख, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

रूस से तेल आयात को लेकर अमेरिका से चल रहे तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत आने वाले हैं. इस दौरे की तारीख सामने आ गई है.

Author
01 Oct 2025
( Updated: 09 Dec 2025
07:57 AM )
भारत दौरे पर आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, सामने आई तारीख, PM मोदी से करेंगे मुलाकात

रुसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे की तारीख सामने आ गई है. 5-6 दिसंबर को हो सकता है पुतिन भारत आ सकते हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात पीएम नरेंद्र मोदी से भी होगी. पुतिन के भारत दौरे से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिर्ची लगना स्वाभाविक है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के भारत शिखर सम्मेलन के लिए आने की उम्मीद है. 28 सितंबर को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने पुतिन के दिसंबर में आने की बात कही थी. पुतिन इससे पहले 6 दिसंबर 2021 को भारत आए थे.

ट्रंप की वजह से दिल्ली-मॉस्को की दूरी हुई खत्म 

भारत और रूस के बीच दशकों से संबंध अच्छे रहे हैं, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर दिखाई गई सख्ती से मॉस्को और नई दिल्ली के बीच संबंध और बेहतर हो गए हैं. हाल ही में चीन के तियानजिन में भी पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी. सामने आई तस्वीरों ने अमेरिका को हिलाकर रख दिया था और फिर ट्रंप ने भी दोबारा भारत से संबंध सुधारने की कोशिश की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले साल रूस दौरे पर गए थे. यूक्रेन में रूसी हमले के बाद पीएम मोदी का यह पहला रूस दौरा था. मॉस्को पहुचते ही PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन एक दूसरे से गले मिले थे. यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब भारत और रूस के रिश्ते मजबूत हो रहे हैं, जबकि अमेरिका ने रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है.

SCO की मीटिंग में मिले थे मोदी-पुतिन

इस दौरे की खबर सबसे पहले अगस्त में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की मॉस्को यात्रा के दौरान आई थी, लेकिन तब तारीखें तय नहीं हुई थीं. बाद में पुतिन और मोदी चीन में 1 सितंबर को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में मिले थे. यहां दोनों ने एक घंटे से ज्यादा समय तक द्विपक्षीय बात की थी.

पुतिन का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में तल्खी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैक्स बढ़ा दिया है, क्योंकि भारत ने रूस से तेल खरीदा है. अमेरिका का कहना है कि यह दबाव रूस पर युद्ध खत्म करने के लिए बनाया गया है.

यह भी पढ़ें

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की जल्द ही भारत आ सकते हैं. यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिशचुक ने अगस्त में इसकी पुष्टि की थी. पोलिशचुक ने कहा का कि तारीख तय करने को लेकर चर्चा जारी है. पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था. इस दौरान जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया था. यह यूक्रेनी राष्ट्रपति का पहला भारत दौरा होगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें