नोएडा में बनेगा RSS का भव्य 8 मंजिला 'ओम भवन', आने वाली पीढ़ियों के लिए बनेगा प्रेरणा का केंद्र, जानें क्या होगा खास
संघ का एक भव्य और विशाल भवन जल्द बन कर तैयार होगा. नोएडा के सेक्टर-33 में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. इस्कॉन मंदिर के पीछे लगभग 1400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आठ मंजिला 'ओम भवन' का निर्माण किया जाएगा.
Follow Us:
लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रयास अब मूर्त रूप लेते नजर आ रहे हैं. नोएडा में संघ का एक भव्य और विशाल भवन बनने जा रहा है. नोएडा के सेक्टर-33 में वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजन के साथ भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. भूमि पूजन कार्यक्रम में संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
नोएडा में इस्कॉन मंदिर के निकट ओम भवन का भूमिपूजन के दौरान नोएडा विधायक पंकज सिंह और ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रीति दादू व मधुसूदन दादू के साथ अन्य ट्रस्ट के सदस्य #noidakhabar @vinodsharmanbt pic.twitter.com/5w82Ey1XXZ
— NoidaKhabar.com (@noidakhabar) May 19, 2025
‘सामाजिक, शैक्षिक और वैचारिक कार्यों का केंद्र बनेगा’
संघ के नगर कार्यवाह सतेन्द्र सिंह और संघ चालक दिनेश गोयल ने जानकारी दी कि इस्कॉन मंदिर के पीछे लगभग 1400 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में आठ मंजिला 'ओम भवन' का निर्माण किया जाएगा. संघ की तरफ़ से बताया गाया कि यह भवन संघ के सामाजिक, शैक्षिक और वैचारिक कार्यों का केंद्र बनेगा. ‘ओम भवन’ का निर्माण संघ के विचारों और संस्कारों को आगे बढ़ाने का एक प्रमुख केंद्र बनेगा, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा.
कैसा होगा ओम भवन?
8 मंजिला इस ओम भवन के अंदर सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी और साथ ही साथ यह आध्यात्म और सकारात्मक विचारों के साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने का एक अनोखा भवन होगा. इसमें बने कमरों में संघ से जुड़े लोगों का प्रवास भी होगा और यहां पर रहकर वह विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे. एनसीआर में आरएसएस का यह दूसरा भवन होगा, जो आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ सैकड़ों गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा से भी लैस होगा.
कौन-कौन रहे उपस्थित?
इस अवसर पर क्षेत्रीय संघ चालक सूर्य प्रकाश टोंक, पश्चिम क्षेत्र के प्रचार प्रमुख कृपा शंकर, प्रांत प्रचारक अनिल, सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें