Advertisement

महाकुंभ को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव का विवादित बयान, कहा-'फालतू है कुंभ'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के प्रमुख लालू यादव का। लालू यादव ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि फालतू का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं।

16 Feb, 2025
( Updated: 16 Feb, 2025
01:18 PM )
महाकुंभ को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव का विवादित बयान, कहा-'फालतू है कुंभ'
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे दिव्य-भव्य महाकुंभ में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु लगातार संगम क्षेत्र पहुंच रहे है। हर कोई इस ख़ास मौके पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाकार अद्भुत पल का साक्षी बनना चाह रहा है तो वही कुछ नेता ऐसे भी है जो महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे रहे है। उनमेंसे एक नाम है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के प्रमुख लालू यादव का। लालू यादव ने महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे डाला है। उन्होंने कहा कि फालतू का है कुंभ, इसका कोई मतलब नहीं। इसके साथ ही उन्होंने नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे को दुखद घटना बताया। 


लालू यादव का विवादित बयान  

दरअसल,नई दिल्ली हादसे को लेकर पूर्व रेल मंत्री लालू यादव से जब सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "बहुत दुखद घटना घटी है। यह रेलवे के कुप्रबंध के कारण इतने लोगों की मृत्यु हुई है। मुझे काफी अफसोस है। रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।" इसके आगे उन्होंने कुंभ को लेकर कहा "कुंभ का कोई मतलब है,फ़ालतू है कुंभ"  बता दें कि दिल्ली में हुए हादसे में मरने वालों में सबसे ज़्यादा संख्या बिहार की है। इस दुखद घटना में बिहार के 9 लोगों की मौत हुई है। वही जो अन्य यात्री घायल है उनके दिल्ली के लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में ईलाज चल रहा है। 


गौरतलब है कि शनिवार की रात करीब 10 बजे के आसपास राजधानी नई दिल्ली के स्टेशन पर प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 14 और 16 के बीच भारी भीड़ के चलते भड़गड मच गई,  इस हादसे में मरने वालों में 4 पुरुष, 9 महिला और 5 बच्चें शामिल है। इनमें से सबसे ज़्यादा 9 बिहार के, 8 दिल्ली के और 1 यात्री हरियाणा का रहने वाला है। बताया जा रहा घटना के वक्त हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन पर एकत्रित हो रहे थे और ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। वही कुछ लोगों का यह भी कहा है कि प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का अंतिम समय में प्लेटफ़ार्म बदला गया जो हादसा का कारण बना है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें